BJP सरकार पर बरसे ओम प्रकाश राजभर, बोले- ओवैसी से भी ज्यादा खतरनाक है भाजपा

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार उद्योगपतियों को बढ़ावा दे रही है और किसान परेशान हैं। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी और शिवपाल सिंह यादव द्वारा बनाए गए मोर्चे से भाजपा में घबराहट का माहौल पैदा हो गया है।


ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि ओवैसी से भी ज्यादा खतरनाक भाजपा है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था देश नहीं बिकने दूंगा, लेकिन रेलवे, बैंक, एयरपोर्ट, एलआईसी, कोयला खदान समेत 28 विभाग बेंच दिए और ओवैसी ने क्या बेचा। उन्होंने कहा कि हम देश के किसानों की आय दोगुनी करेंगे, लेकिन आय दोगुनी होने के बजाए किसानों से यूरिया आदि पर धन दोगुना लिया जा रहा है। यह सरकार उद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रही है।


Also Read: समय पर चुनाव न कराकर पंचायतों में सरकारी प्रशासक नियुक्त करना चाहती है भाजपा: अखिलेश यादव


ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उन्होंने भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है, जिसमें बाबूसिंह कुशवाहा, प्रेमचन्द्र प्रजापति, बाबूराम पाल रामसागर बिंद, रामकरण कश्यप, अनिल चौहान, कृष्णा पटेल और असदुद्दीन ओवैसी शामिल हैं। सभी ने 2022 में 423 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है।


राजभर ने बताया कि अभी हम हिन्दू- मुस्लिम में नफरत नहीं हम शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी और रोजगार की बात करते हुए सरकार बनाने के प्रयास में है और यूपी में मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य देकर 2022 में सरकार बनाएंगे। अखिलेश से मिलने की बात पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समर्थन पर जो भी साथ आये उसका स्वागत है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )