बरेली : पुलिस लाइन में रात को घुसकर महिला सिपाही के साथ छेड़छाड़, रुकशाद अली ने तमंचा दिखाकर दी जान से मारने की धमकी

महिला सुरक्षा का दावा करने वाले पुलिस विभाग कई महिला कर्मचारी ही यहां सुरक्षित नहीं हैं. मामला बरेली जिले का है कि, जहां महिला सिपाही ने मुरादाबाद के आरएचएम कॉलेज के प्रबंधक समेत तीन लोगों पर पुलिस लाइन स्थित आवास में आधी रात को घुसकर हमला और छेड़खानी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. इंस्पेक्टर कोतवाली हिमांशु निगम ने बताया कि जांच के तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

ये है मामला

अमर उजाला अखबार के मुताबिक, महिला सिपाही के पति मुरादाबाद के सिरसखेड़ा स्थित आरएचएम कॉलेज में बतौर शिक्षक नौकरी कर रहे हैं. उन्होंने वेतन न देने पर कॉलेज के प्रबंधक रुकशाद अली के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जिस पर अभी निर्णय नहीं हुआ है.

बीती 11 अक्तूबर को रात करीब ढाई बजे कॉलेज प्रबंधक रुकशाद अली तीन साथियों के साथ पुलिस लाइन स्थित उसके सरकारी आवास में घुस आया. इस दौरान घर में उसके साथ उसकी तीन साल की बेटी और नाबालिग ननद मौजूद थी. आरोपी रुकशाद अली ने याचिका वापस कराने का दबाव बनाया. उसने इसका विरोध किया तो उसका गला दबा दिया. उसके साथ आए लोगों उसकी ननद के साथ भी छेड़खानी और मारपीट की.

तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए जातिसूचक गालियां भी दीं. शोर मचाने पर आसपास के क्वार्टरों में रहने वाले पुलिसकर्मी जमा हो गए. पीड़िता ने किसी पुलिसकर्मी के उसके साथ मिले होने का अंदेशा भी जताया है.

एसएसपी के आदेश पर केस दर्ज

जब मामले का संज्ञान एसएसपी तक पहुंचा तो एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने महिला सिपाही की तहरीर के आधार पर मारपीट, जानलेवा हमला, छेड़खानी और एससी/एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )