पूर्व DGP का दावा, वोट किसी और को दिया, VVPAT से पर्ची दूसरे के नाम निकली

लोकसभा चुनाव 2019 के तहत मंगलवार को देश के 15 राज्यों की 117 सीटों पर वोटिंग हुई। इनमें से असम की चार लोकसभा सीटों पर भी वोट डाले गए। ऐसे में असम के पूर्व डीजीपी हरेकृष्णा डेका ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। पूर्व डीजीपी ने दावा किया है कि उन्होंने वोट किसी और प्रत्याशी को दिया, लेकिन पर्ची दूसरे प्रत्याशी के नाम की निकली।


शिकायत करना चाहते थे पर नहीं लिया रिस्क

पूर्व डीजीपी ने कहा कि वह इस मामले की शिकायत करना चाहते थे लेकिन उन्हें बताया गया कि अगर शिकायत गलत पाई गई तो उन्हें सजा मिलेगी। जानकारी के मुताबिक, असम के पूर्व डीजीपी हरेकृष्णा डेका ने 23 अप्रैल को लचित नगर एलपी स्कूल के पोलिंग बूथ पर वोट डाला। उनका दावा है कि जब उन्होंने वोट डाला तो वीवीपैट पर किसी दूसरे प्रत्याशी का नाम दिखाई दिया।


Also Read: वाराणसी: मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी को बताया ‘मुक्तिदाता’, बोलीं- अब कर्ज चुकाने का वक्त आ गया


उन्होंने कहा कि यह वह उम्मीदवार नहीं था, जिसे मैंने वोट दिया था। पूर्व डीजीपी ने यह भी बताया कि वो इस मामले की शिकायत कर सकते हैं, लेकिन अगर उनकी कंप्लेन्ट गलत पाई गई तो उन्हें सजा मिलेगी। ऐसे में वो किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते। उन्होंने कहा कि मैं यह जानता हूं कि इसे किस तरह साबित किया जा सकता है।


Also Read: Video: कांग्रेस प्रत्याशी के बगल में बैठकर अमीषा पटेल करने लगीं बीजेपी का गुणगान


बता दें कि लोकसभा चुनाव 2014 से अब तक ईवीएम की कार्यप्रणाली पर कई बार सवाल उठ चुके हैं। विपक्ष कई बार दावा कर चुका है कि ईवीएम की सेटिंग में छेड़छाड़ की जाती है। हालांकि, अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। इन शिकायतों से निपटने के लिए चुनाव आयोग ने ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन को जोड़ने का फैसला किया, जिससे वोटर्स को पता चल सके कि उन्होंने जिसे वोट दिया है, वह उसे मिला है या नहीं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )