Lok Sabha elections 2019 के Exit Polls के रुझानों में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाया जा रहा है. वहीं यूपीए को 150 से कम सीटों पर सिमटता दिखाया जा रहा है. Exit Polls के रुझान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दावों को सही साबित करते नजर आ रहे हैं. Lok Sabha Election 2019 के तहत सातवें चरण के मतदान में 60 फीसद से ज्यादा मतदान हुआ है. इसके साथ ही करीब डेढ़ महीने से चली आ रही चुनावी प्रक्रिया पर विराम लग गया है. मतदान खत्म होते ही Exit Polls के रुझान आने शुरू हो गए. बता दें कि चुनाव परिणाम तो 23 मई को ही आएंगे, लेकिन Exit Polls से भावी सरकार की एक तस्वीर तो बनती दिखती ही है.
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से NDA को 62 से 68 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं यूपीए को सिर्फ 1 से 2 सीटें मिलती दिख रही हैं. महागठबंधन को 10 से 16 सीटें मिलती दिख रही हैं. राजनीतिक जानकार इसे गठबंधन की एक बड़ी हार के तौर पर देख रहे हैं.
NDTV के ‘पोल ऑफ पोल्स’ के अनुसार NDA 303+, कांग्रेस 126+ और अन्य को 113+ सीटें मिलती दिख रही हैं. बता दें कि इस बार पीएम मोदी ने सिर्फ वाराणसी से चुनाव लड़ा है वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और यूपी के अमेठी से चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां अपनी जीत का दावा कर रही हैं.
Also Read: फिर एक बार मोदी सरकार, 2014 जैसी रही लहर
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )