Home Government वाराणसी: सीएम योगी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया ‘प्रवासी भारतीय...

वाराणसी: सीएम योगी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ का शुभारंभ

वाराणसी: 3 दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन का शुभारंभ हो चुका है. सोमवार यानि कि आज बड़ालालपुर स्थित ट्रेड फेसिलिटी सेंटर में मुख्यमंत्री योगी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इसका औपचारिक शुभारंभ किया. सीएम योगी ने कार्यक्रम में 132 देशों के प्रवासी भारतीयों का स्वागत किया.


सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी में आपका स्वागत है. उन्होंने कहा, “प्रवासी भारतीय दिवस महत्वपूर्ण है. स्वर्गीय अटल जी ने प्रवासी भारतीय दिवस का शुभारंभ किया था. उत्तर प्रदेश को प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर इन आयोजनों का पहला अवसर प्राप्त हुआ. ये आयोजन महत्वपूर्ण है. पहले 2003 में एक दिवसीय था इस बार तीन दिवसीय कार्यक्रम है. तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस पर आध्यात्मिक नगरी काशी के साथ जुड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है इसके साथ कुंभ जाने का अवसर भी प्राप्त होगा. साथ ही गणतंत्र दिवस परेड के रूप में समृद्ध भारत की तस्वीर को देखने का अवसर भी प्राप्त होगा.”


आज शुभारंभ के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सुषमा स्वराज के अलावा विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह, युवा मामले और खेल राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के अलावा कई अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे. वहीं कल प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे और 23 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संबोधन के बाद इस कार्यक्रम का समापन होगा.


Also Read: आस्था ही नहीं आमदनी का जरिया भी है कुंभ, भर देगा योगी सरकार का खजाना


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )


Secured By miniOrange