आज के आधुनिक युग में मोबाइल फोन ने हमारे जिंदगी को इस तरह जकड़ रखा है कि हम इसके बिना खुद की कल्पना करने से भी डरते हैं. आज अगर दस लोगों से यह पूछा जाए की क्या वह दो घंटे बिना मोबाइल के रह पाएंगे तो निश्चित ही 10 में से 8 का उत्तर (नहीं) होगा.
लेकिन सच यह है कि जाने-अनजाने में हम अपनी सेहत को बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं जिसका जीता-जागता उदाहरण ताईवान का यह मामला है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा. यहां की एक लड़की की आंखें फोन का इस्तेमाल करने से पूरी तरह ख़राब हो चुकी है.
तविवान मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह लड़की मोबाइल की ब्राइटनेस को फुल करके दिन-रात फोन का इस्तेमाल करती थी जिसकी वजह से उसकी आंखें खराब हो गई. यहां तक कि उसकी आंखों के कोर्निया में 500 छेद हो गए.
रिपोर्ट के मुताबिक ये लड़की प्रोफेशन से सेक्रेटरी है जिसे अपने काम के वजह से मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करना पड़ता है. चाहे दिन हो या रात, उसे मोबाइल पर एक्टिव रहना होता है. इस वजह से वह अपने मोबाइल की ब्राइटनेस को हमेशा फुल रखती थी. इसी आदत से उसकी आंखों को इतना नुकसान हुआ.
Also Read: शोधकर्ताओं ने की चमत्कारिक खोज, ‘भगवद् गीता’ से होगा डायबिटीज जैसी कई गंभीर बिमारियों का इलाज
आंख के कोर्निया में 500 छेद
साल 2018 तक दो साल उसने ऐसे ही काम किया, जिसके बाद उसे महसूस हुआ कि उसकी आंखों में कुछ दिक्कत है. कई आई स्पेशलिस्ट को दिखाने के बाद और आई ड्रॉप्स डालने के बाद भी उसे आराम नहीं मिला. धीरे-धीरे उसे आंखों में दर्द और ब्लडशॉट (आंखों में खून वाली नसें) होने लगा. उसके बाद दिखने में भी दिक्कत होने लगी. जब उसके अस्पताल में आंखे दिखाई तो पता चला कि बाईं आंख के कोर्निया में 500 छेद हो चुके हैं. फिलहाल लड़की का इलाज जारी है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )