जो पुलिसकर्मी लोगों की सुरक्षा में तैनात रहते रहते हैं, वो ही अब अपराधियों का शिकार बने जा रहे हैं। दरअसल, गजियाबाद में तैनात एक सिपाही को फ्रेंडशिप करने के बाद उसको ब्लैकमेल किया जा रहा है। जिस पर अब उसे जेल भेजने की धमकी दी जा रही है। सिपाही की शिकायत पर साइबर सेल के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। वह रानी नाम के फेसबुक अकाउंट और व्हॉट्सएप नंबर ब्लैकमेल करने वाले की जानकारी जुटा रहे हैं।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, पीएसी का सिपाही गाजियाबाद में ही तैनात है। उसका आरोप है कि एक जनवरी को रानी कुमारी नाम की एक फेसबुक यूजर ने उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। उसने मैसेंजर पर भी मैसेज किए। सिपाही ने उसे उसकी पहचान पूछी तो उसने पहले व्हॉट्सएप नंबर मांगा। सिपाही का कहना है कि सात जनवरी को व्हॉट्सएप नंबर देने पर रानी ने उसे रात को कॉल किया, लेकिन उसने रिसीव नहीं की। सुबह उन्होंने रानी को कॉल कर देर रात फोन करने की वजह पूछी तो उसने तुरंत ही वीडियो कॉल की। वह नग्न अवस्था में थी और उसने वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर लिया।
मामले की जांच कर रहे अफसर
जिसके बाद से उसे वीडियो की रिकॉर्डिंग फॉरवर्ड कर इसे सार्वजनिक करने की धमकी दी जाने लगी। इसे सार्वजनिक न करने की एवज में उसने एप के माध्यम से 10 हजार रुपये की डिमांड की। उन्होंने 500 रुपये ट्रांसफर कर दिए और 10 हजार रुपये देने से इनकार कर दिया। इसके बाद एक अन्य नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताते हुए उसे जेल भिजवाने की धमकी दी। साइबर सेल के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। जल्द ही आरोपी का पता लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )