UP में खिलाड़ियों पर मेहरबान योगी सरकार, समूह ग की नौकरियों में मिलेगा 2% आरक्षण, सीधे बन सकेंगे डिप्टी SP

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly Election 2022) से पहले प्रदेश के खिलाड़ियों (Players) के हित में तीन बड़े फैसले किए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन में यह फैसला किया है। पहल ये कि समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती में खिलाड़ियों को 2 फीसदी आरक्षण मिलेगा। दूसरा ये कि समूह ख, ग व घ के पदों पर आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया जाएगा और तीसरा ये कि सरकार खेलों में पदक पाने वालों को बीएसए, डिप्टी एसपी जैसे पदों पर सीधे नियुक्ति दे सकेगी।

ये खिलाड़ी होंगे आउट ऑफ टर्न प्रमोशन के पात्र

आरक्षण देने के लिए यूपी सरकारी विभाग (उत्कृष्ट खिलाड़ियों की समूह ग के पदों पर सीधी भर्ती) नियमावली-2022 को मंजूरी मिल गई है। अभी तक खिलाड़ियों के लिए आरक्षण नहीं था। ओलंपिक, विश्वकप, वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियाई खेल,एशियाई पैरा खेल, कामनवेल्थ खेल, एशियाई चैंपियनशिप, दक्षिण एशियाई खेल, युवा ओलंपिक खेल, कामन वेल्थ युवा खेल, राष्ट्रीय खेल, राष्ट्रीय चैंपियनशिप खेलों में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी आउट ऑफ टर्न प्रमोशन के पात्र होंगे।

Also Read: किसानों के हित में CM योगी का बड़ा फैसला, बिजली के बिल में 50% छूट की घोषणा

सीधे डिप्टी एसपी बन सकेंगे खिलाड़ी

इसके साथ ही योगी सरकार ने खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को अफसर स्तर के पदों पर सीधी नियुक्ति देने का फैसला किया है। इसके लिए लोक सेवा आयोग (कृत्यों का परिसीमन) (इक्कीसवां संशोधन) विनियम-2021 को मंजूरी दी है।

इसके आधार पर लोक सेवा आयोग की परिधि में आने वाले बीडीओ, बीएसए, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक, डिप्टी एसपी, डीपीआरओ, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास अधिकारी, यात्री मालकर अधिकारी, क्षेत्रीय वन अधिकारी व नायब तहसीलदार के पदों पर सीधी नियुक्ति दी जा सकेगी।

Also Read: अब मैनपुरी के सैनिक स्कूल का नाम होगा ‘जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल’, CM योगी ने की घोषणा

इसके साथ ही प्रदेश कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश पुलिस (कुशल खिलाड़ी) की भर्ती एवं बिना पारी पदोन्नति नियमावली 2021 को भी मंजूरी दे दी। इससे कुशल खिलाड़ी के रूप में सब इंस्पेक्टर (दरोगा) के पद पर भी भर्ती हो सकेगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )