आज-कल के दौर में सोशल मीडिया सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है और फेसबुक न सिर्फ लोगों से कनेक्ट रहने का अच्छा साधन है बल्कि पैसे कमाने का भी बहुत अच्छा सोर्स ऑफ़ इनकम भी है. अपने यूज़र्स के लिए फेसबुक हमेशा ही नए- नए अपडेट लेकर आता है. लेकिन इस बार भारत में फेसबुक अपने यूज़र्स के लिए एक शानदार फीचर लेकर आया है. फेसबुक भारत में क्रिप्टोकरेंसी लाने की तैयारी में है. इसके जरिए व्हाट्सएप के जरिए भी पैसे का लेनदेन किया सकेगा. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट की मानें तो फेसबुक दुनिया भर में ये फीचर सबसे पहले भारत में लांच करेगा.
फेसबुक क्रिप्टोकरेंसी नाम का जो नया फीचर ला रहा है वो Bitcoin का ही एक रूप है. फेसबुक के प्लेटफॉर्म पर इसका नाम Stablecoin होगा. रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक अभी इस नए फीचर पर काम कर रहा है. और जल्द ही इसे लांच किया जा सकता है. फेसबुक का यह क्रिप्टोकरेंसी यूएस डॉलर पर आधारित होगा. वहीं फेसबुक का दावा है कि ये दूसरे क्वॉइन से कही अधिक भरोसेमंद भी होगा. कंपनी इस नए फीचर को वॉट्सऐप के लिए तैयार कर रहा है.
Also Read: अडानी की इस डील पर पतंजलि के बाबा रामदेव की नजर, कर सकते हैं कब्ज़ा
हालांकि ये खबरें तो पहले से ही आ रही थी कि फेसबुक फेसबुक क्रिप्टोकरेंसी लांच करने पर काम कर रहा है. लेकिन अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया था कि फेसबुक के प्लेटफॉर्म से इस्तेमाल कैसे किया जाएगा. गौरतलब है कि भारत में वॉट्सऐप के 200 मिलियन यूजर्स हैं यही बड़ी वजह है कि फेसबुक स्टेबलक्वॉइन भारत में लॉन्च करने की तैयारी में हैं.
Also Read: खतरे में पतंजलि, बाबा रामदेव पर चलेगा आयकर विभाग का डंडा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )