फेसबुक मैसेंजर ने लॉन्च किए 3 नए फीचर, Quick रिप्लाई के साथ कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट

टेक्नोलॉजी: फेसबुक मैसेंजर अपने एप में लोगों की सुविधाओं के हिसाब से तरह तरह के फीचर एड कर रहा है। ताकि लोगों को अब सुविधा एक ही जगह उपलब्ध हो जाए। इसी के अंतर्गत अब कंपनी ने QR कोड के साथ पेमेंट, क्विक रिप्लाई बार और नई चैट थीम्स को शामिल किया गया है। आगे आने वाले समय में भी कंपनी कई तरह के नए फीचर्स को एप में एड करने की तैयारी में है। आइए आपको बताते हैं कि इन फीचर्स को कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।


ये हैं नए फीचर्स

जानकारी के मुताबिक, अमेरिका में फेसबुक मैसेंजर से पेमेंट भेजने की सुविधा को पहले ही चालू कर दिया गया है। इस फीचर का इस्तेमाल करके यूजर अपने मैसेंजर से QR कोड को स्कैन करके किसी दूसरे व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। अपने पर्सनल क्यूआर कोड और पेमेंट लिंक तक पहुंचने के लिए फेसबुक के यूजर्स को मैसेंजर सेटिंग्स को ओपन करना होगा और फेसबुक पे पर टैप करना होगा। अब वे अपनी पेमेंट लिंक शेयर कर पाएंगे या अन्य यूजर को उनका QR Code स्कैन करने की अनुमति भी दे पाएंगे। 


Facebook मैसेंजर के दूसरे नए फीचर में मीडिया व्यूवर के लिए New Quick Reply Bar भी ऐड किया है। फोटो और वीडियो पर टैप करने से नीचे क्विक रिस्पांस स्क्रीन खुलकर आ जाएगी। इससे वे जल्दी रिप्लाई कर पाएंगे। ये फीचर लोगों की काफी मदद करेगा।


ऐसे करें थीम सिलेक्ट

इसके अलावा कंपनी फेसबुक मैसेंजर के लिए नई थीम्स भी रोल आउट कर रही है। नई थीम्स में Olivia की नई एल्बम, Sour, World Oceans Day chat theme and New F9 Chat Theme शामिल हैं। इसका उपयोग करना भी अन्य की तरह काफी आसान है। यूजर चैट की सेटिंग में जाने के बाद थीम पर क्लिक करके नई थीम सिलेक्ट कर सकते हैं।


Also read: नाइजीरिया में Twitter बैन, मौके को भुनाने में जुटा भारतीय KOO


Also Read: PF अकाउंट यूजर्स के लिए बड़ी खबर: खाते से लिंक करें आधार वरना हो जायेगी दिक्कत


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )