New IT Rules: फेसबुक ने 3 करोड़ और इंस्टाग्राम ने 20 लाख पोस्ट हटाई, जानिए क्यों लिया गया एक्शन ?

टेक्नोलॉजी: सोशल मीडिया के नए रूल्स के लागू होने के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम ने हेट कॉन्टेंट को हटाना शुरू कर दिया है। इन नियमों को ध्यान में रखते हुए फेसबुक ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट में फेसबुक ने 15 मई 2021 से 15 जून 2021 के बीच का ब्यौरा शेयर किया है। फेसबुक द्वारा शेयर की गई इस रिपोर्ट के मुताबिक 15 मई से 15 जून के बीच हेट स्‍पीच के 3,11,000 कंटेंट और 18 लाख नग्नता और यौन गतिविधि सामग्रि‍यों को हटाया गया है। इंस्टाग्राम ने 9 श्रेणियों में उनके प्लेटफॉर्म पर डाली गई लगभग 20 लाख कंटेंट्स के खिलाफ कार्रवाई की है।


हटाई गईं ये सामग्री

फेसबुक ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उसने 15 मई से 15 जून के दौरान 10 श्रेणियों में 30 मिलियन से अधिक सामग्री पर कार्रवाई की है। इसमें तीन करोड़ सामग्रियों में स्पैम (2.5 करोड़), हिंसक एवं रक्तपात (25 लाख), वयस्क नग्नता एवं यौन गतिविधि (18 लाख), नफरतपूर्ण भाषण (3,11,000) सहित अन्य मुद्दों से जुड़ी सामग्री शामिल हैं। फेसबुक हर महीने अब इस तरह का रिपोर्ट साझा करेगी।


ये हैं नए नियम

बता दें कि नए आईटी नियमों के तहत, बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म (5 मिलियन से अधिक यूजर्स वाले) को हर महीने पीरियोडिक कम्पलाइंस रिपोर्ट प्रकाशित करनी होगी, जिसमें प्राप्त शिकायतों और उन पर की गई कार्रवाई का विवरण कंपनियों को देना पड़ेगा।


मामले में फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा है कि इन तमाम वर्षों में कंपनी ने इस उद्देश्य से लगातार प्रौद्योगिकी, लोगों और प्रक्रियाओं में निवेश किया है कि उसके उपयोगकर्ता ऑनलाइन सुरक्षित रहें तथा उसके मंचों पर खुलकर अपने विचार पेश कर सकें। फेसबुक ने कहा कि उसकी अगली रिपोर्ट 15 जुलाई को प्रकाशित की जाएगी जिसमें उपयोगकर्ताओं से मिली शिकायतों और उन्हें लेकर की गई कार्रवाई की जानकारी होगी।


Also read: WhatsApp के इन 4 शानदार फीचर्स के बारे में शायद ही जानतें होंगे आप, ऐसे करें इस्तेमाल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )