फैजाबाद रेलवे स्टेशन (Faizabad Railway Station) का नाम बदलकर अब अयोध्या कैंट (Ayodhya Cantt) हो गया है. यूपी की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने यह फैसला किया है. केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के साथ ही अब राम की नगरी के रेलवे स्टेशन का नाम भी बदल गया है. बताते चलें कि योगी सरकार ने ही फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या किया था. इससे पहले मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम दीन दयाल उपाध्याय नगर और मंडुआडीह का नाम बनारस रेलवे स्टेशन हुआ था.
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम "अयोध्या कैन्ट" करने का निर्णय लिया है। @spgoyal@sanjaychapps1@74_alok pic.twitter.com/P8qg4Gc2P3
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 23, 2021
कहा जा रहा है कि नाम बदलने के बाद अयोध्या कैंट स्टेशन का सौंदर्यीकरण तेजी से होगा और नई ट्रेनों को चलाए जाने की भी मांग की जाएगी. ऐसा होने से श्रद्धालुओं को अयोध्या पहुंचने में आसानी होगी और वह आराम से भगवान राम के दर्शन कर सकेंगे.
बता दें कि हालही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस व सपा की पिछली सरकारों पर बरसते हुए कहा था कि जो राम का द्रोही होगा वो आपका हितैषी कभी नहीं हो सकता. ऐसे लोगों को पहचानने की जरूरत है. अपने पूर्वजों, आराध्य देवो को स्मरण करने की जरूरत है. पहले भारत में 2004 से लेकर 2014 तक किस प्रकार की सरकारें थीं, उनका एक ही उद्देश्य होता था. जैसे भी हो भारत की आस्था पर प्रहार करना. भारत के विकास को बाधित करना. उनका क्रम बढ़ता चला गया.
बता दें, स्टेशन का नाम बदलने को लेकर काफी समय से मांग की जा रही थी. बीते साल स्थानीय भाजपा सांसद लल्लू सिंह (BJP MP Lallu Singh) ने फैजाबाद रेलवे स्टेशन को अयोध्या कैंट करने की मांग की थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औपचारिकता पूरी कर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया था.
गौरतलब है कि इससे पहले भी यूपी में कई शहरों और स्टेशनों के नाम बदले जा चुके हैं. हाल ही में योगी सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन’ करने की सिफारिश की थी. ये प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा गया है. इससे पहले मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन किया गया. साथ ही प्रयागराज के चार रेलवे स्टेशनों के नाम भी बदले गए थे, जिसके बाद इलाहाबाद जंक्शन अब प्रयागराज जंक्शन बन गया. इसके अलावा इलाहाबाद सिटी स्टेशन, रामबाग और इलाहाबाद छिवकी स्टेशन के नाम भी बदले गए.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )