उत्तर प्रदेश की फैजाबाद लोकसभा सीट (Faizabad Lok Sabha Seat) पर भारतीय जनता पार्टी की हार के चर्चे देश ही नहीं दुनिया में हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स अयोध्या की जनता को जमकर कोस रहे हैं और नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। वहीं, इसे लेकर यहां से जीत का परचम फहराने वाले प्रत्याशी अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad) की जान को खतरा बताते हुए समाजवादी पार्टी के नेता ने उनके लिए जेड सुरक्षा की मांग की है।
अपर मुख्य सचिव गृह को लिखा पत्र
समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनोज पासवान न प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह को पत्र लिखकर सांसद अवधेश प्रसाद के लिए जेड प्लस कैटिगरी की सुरक्षा की मांग की है। अपर मुख्य सचिव गृह को भेजे गए पत्र में सपा नेता ने कहा कि सोशल मीडिया व विभिन्न सोशल साइट पर बीजेपी की हार के बाद अयोध्या के लोगों खरी खोटी सुनाई जा रही है।
Also Read: UP: लोकसभा चुनाव में हार के बाद BSP में बड़ा बदलाव, आकाश आनंद के करीबियों को मिली बुंदेलखंड की कमान
सपा नेता ने कहा कि लोगों की तरफ से धमकियां भी दी जा रही हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि कभी भी कोई अनहोनी या किसी तरह की असामान्य घटना घटित हो सकती है। ऐसे में अवधेश प्रसाद को सुरक्षा की दृष्टि से जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की जाए।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपने दम पर प्रदेश की 37 और इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर 43 सीटों पर जीत दर्ज कर सभी को चौंका दिया। इस परिणाम से एक तरफ जहां सपा को संजीवनी मिली है वहीं, भाजपा की सीटें यूपी में 2019 के मुकाबले काफी कम रह गई हैं। बता दें कि चुनाव से पहले भाजपा नेता यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा कर रहे थे। फैजाबाद लोकसभा सीट के परिणाम ने सभी को चौंका दिया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)