UP: सीएम योगी ने मंत्रिमंडल की बैठक में दिए निर्देश, कहा- जनता के बीच जाएं, हमें स्वीकार नहीं VIP कल्चर

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में निराशानजनक परिणामों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार को मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम योगी ने मंत्रियों को जनता के बीच जाने और उनकी समस्याएं सुनने के साथ ही उन्हें सुलझाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जनता के लिए मंत्री लोग जनता के बीच जाएं, हमें वीआईपी कल्चर स्वीकार नहीं है।

जनसुनवाई व सीएम हेल्पलाइन को और प्रभावी बनाने पर दें जोर

सीएम योगी ने कहा कि जनता के साथ संवाद, समन्वय और संवेदनशीलता की नीति अपनाएं। मुख्यमंत्री योगी ने मंत्रियों से कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों का सोशल मीडिया पर व्यापक प्रचार-प्रसार करें। जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन को और प्रभावी बनाने पर जोर दें। मंत्रिपरिषद की बैठकों के लिए ई- कैबिनेट व्यवस्था और सभी विभागों में ई-ऑफिस प्रणाली प्रभावी ढंग से लागू करें।

Also Read: UP: लोकसभा चुनाव में हार के बाद BSP में बड़ा बदलाव, आकाश आनंद के करीबियों को मिली बुंदेलखंड की कमान

प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन की बनाने का लक्ष्य हर विभाग का है। कार्ययोजना के अनुरूप मंत्रीगण समीक्षा करें। शीघ्र ही पुनः क्षेत्रीय दौरों पर जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रीगण बजट आवंटन और खर्च की समीक्षा करें और परियोजनाओं की समयबद्धता और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें। उन्होंने पौधारोपण, स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग नियंत्रण के प्रयासों को सफल बनाने के भी निर्देश दिए।

जल्द यूपी मंत्रिमंडल में होगा बदलाव

बता दें कि लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद पहली बार यूपी में मंत्रिमंडल की बैठक हो रही थी। भाजपा नेतृत्व यूपी में आए चुनाव परिणाम से खुश नहीं है। ऐसे में सरकार व संगठन के स्तर पर समीक्षाओं का दौर शुरू हो चुका है।

Also Read: Modi Cabinet 3.0: जयंत चौधरी को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की उठी मांग, कहा- इससे किसानों का बढ़ेगा सम्मान

कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्र में नई सरकार के शपथ लेते ही यूपी में भी मंत्रिमंडल और पार्टी में बदलाव शुरू हो जाएंगे। लोकसभा चुनाव में भाजपा यूपी में अपने दम पर 33 सीटें ही प्राप्त कर सकी जबकि चुनाव से पहले प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत के दावे किए जा रहे थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यूपी में सपा-बसपा के विपक्षी गठबंधन के बावजूद 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)