टेक्नोलॉजी के इस युग में बढ़ते साइबर क्राइम से हर कोई परेशान है। अब तो आलम कुछ ऐसा हो गया है कि पुलिस के बड़े अफसर भी इसका शिकार होते जा रहे हैं। मामला आगरा जिले का है, जहां साइबर अपराधियों ने एसएसपी बबलू कुमार का नाम और फोटो इस्तेमाल करके फेसबुक पर फर्जी आईडी बना ली। इतना ही नहीं अपराधियों ने फ्रेंडलिस्ट में लोगों को जोड़कर उनसे पैसे भी मांगना शुरू कर दिया।
बन्द कराई गई आईडी
जानकारी के मुताबिक, फेसबुक पर एसएसपी बबलू कुमार के नाम से आईडी बनाने वाले ने लिखा था कि उसे रुपयों की जरूरत है। इसके बाद लोगों को इनबॉक्स पर मैसेज भेजे थे। मैसेज भेजकर एक बैंक खाते में रकम जमा कराने के लिए कहा गया था। यह खाता भारतीय स्टेट बैंक का था। इस बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया गया। इस बात की जानकारी खुद एसएसपी ने अपने रियल एकाउंट पर पोस्ट करके दी।
Also read: बदायूं: महिला सिपाही को पति ने सरेराह जमकर पीटा, Video वायरल
बैंक अकाउंट से लगाया जा रहा पता
डाउट होने पर बुधवार को किसी ने एसएसपी को कॉल कर दिया था। इसके बाद आईडी को बंद करा दिया गया था। पुलिस का कहना है कि आईडी बनाने वाले के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। अब खाता खोलने वाले और खाते में जमा रकम की जानकारी मांगी गई है, जिससे आरोपी को पकड़ा जा सके। यह भी पता किया जा रहा है कि यह खाता कहां का है। पुलिस को आशंका है कि साइबर अपराधी ने खाता फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खोला होगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )