बॉलीवुड: फिल्म इंडस्ट्री से एक के बाद एक बुरी खबर आती नजर आ रही है. हालही में सुशांत सिंह राजपूत के निधन से अभी बॉलीवुड उबरा भी नहीं था की अब खबर आ गई है की इंडस्ट्री की दिग्गज कोरियॉग्रफर सरोज खान ने भी मुंबई में आखिरी सांस ली. काफी समय से सरोज खान की तबियत ठीक नहीं चल रही थी. उनके परिवार से जुड़े लोगों ने बताया है की उनका स्वास्थ्य धीरे धीरे ठीक हो रहा था. लेकिन अचानक देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्होने दुनिया को अलविदा कह दिया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरोज खान को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी जिसके चलते उन्हें मुंबई हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था. उन्होंने 1:52 मिनट पर आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है कि सरोज खान मधुमेह से पीड़ित थी. तबीयत खराब होने पर जब अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था तब उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया था. हालांकि इसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी.
सरोज खान को उनके कई फैंस ने याद करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है. वहीं सोशल मीडिया पर सरोज खान की मौत के बाद से शोक के लहर दौड़ पड़ी है. इनके निधन के बाद से हर कोई 2020 को दोषी ठहरा रहा है. हर कोई सरोज खान जैसी लेजेंड्री कोरियोग्राफर के चले जाने से दुखी हैं.
![Madhuri Dixit: After Ek Do Teen, Saroj Khan and I made a pact to never repeat steps - Movies News](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/saroj-770x433.png)
सरोज खान के लिए एक यूज़र ने लिखा की, ‘ये सुन दुख हो रहा है कि सरोज खान अब हमारे बीच नहीं है. वो एक महान शख्सियत थीं. उन्होंने बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारों को डांय सिखाया था. उनकी आत्मा को शांति मिले. वहीं एक यूजर ने लिखा- सरोज खान ने श्री देवी और माधुरी दीक्षित के करियर में बड़ा योगदान दिया था. अब वो हमारे बीच नहीं हैं.’
सरोज खान ने आखिरी फिल्म ‘कलंक’ में भी अपनी अदाकारी भरी कोरियोग्राफी की थी. उन्होंने तबाह हो गए गाने को कोरियोग्राफ किया था. इस गाने में माधुरी दीक्षित ने जबरदस्त डांस किया था.
Also Read: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में पुलिस ने की ‘दिल बेचारा’ एक्ट्रेस से पूछताछ, जांच जारी
Also Read: जब मनोज बाजपेयी भी डिप्रेशन की वजह से करने वाले थे आत्महत्या, इस तरह बची थी जान
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )