लखनऊ में चार नए लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इनमे से एक हैं मशहूर गायिका कनिका कपूर (Kanika Kapoor). उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. वह कुछ ही दिन पहले ही लंदन से लौटी थीं और उन्होंने लखनऊ के गैलेंट अपार्टमेंट में एक पार्टी ऑर्गनाइज की थी जिसमें लखनऊ के तमाम बड़े अफसर और कई नेता शामिल हुए थे. सभी में इस खबर में बाद हड़कम्प मच गया है. लोग भी काफी डरे हुए हैं.
लोगों में है दहशत
जानकारी के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) के जरिए कोरोना वायरस का संक्रमण फैला है. वह 15 मार्च को लंदन से लखनऊ आई थीं और महानगर के गैलेंट अपार्टमेंट में हुई एक पार्टी में शामिल हुई थीं और ताज होटल भी गईं थीं. लखनऊ के तमाम बड़े अफसर और कई नेता इस पार्टी में शामिल हुए थे. कनिका के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनकी पार्टी में शामिल हुए लोग भी दहशत में हैं. इस खबर से हर कोई डरा हुआ है. नौकर-चाकर और पार्टी कैटरर के तमाम कर्मी भी दहशत में है.
Also Read: झुग्गी-झोपड़ी वालों को जल्द पक्के मकान के साथ अच्छी सुविधाएं और रोजगार देगी योगी सरकार
वहीँ ये बात भी सामने आ रही है कि कनिका कपूर का पूरा परिवार इस बिल्डिंग में रहता है और अब उनके पूरा परिवार को क्वारंटाइन में रखा जा रहा है. शालिमार गैलेंट के निवासियों की बात है तो इस अपार्टमेंट के अधिकतर निवासी अब ये बिल्डिंग छोड़ कर दूसरी जगहों पर जा रहे हैं. कनिका पर ये आरोप भी है कि एयरपोर्ट पर वह ग्राउंड स्टाफ की मिलीभगत से वॉशरूम में छिपकर निकल भागीं.
Also Read : ऑनलाइन खाना मंगवाने में भी है कोरोना वायरस फैलने का खतरा, ऐसे बरतें सावधानी
कुछ देर पहले किया सोशल मीडिया पर पोस्ट
अभी कुछ देर पहले कनिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया कि पिछले 4 दिनों से मुझे फ्लू के संकेत मिले हैं. मैंने खुद का परीक्षण कराया और पाया कि यह कोरोना पॉजिटिव है. मैं डॉक्टरों की सलाह का पूरी तरह से पालन कर रही हूं. दूसरा कोई संक्रमित न हो इसलिए मैं परिवार के लोगों से भी अलग अकेले डॉक्टर की देखरेख में हूं.’ इस स्थिति में खुद को और दूसरों को संक्रमण से बचाए रखने के लिए घर में बने रहें. कनिका ने लिखा, इस स्तर पर मैं आप सभी से अपील करना चाहूंगी कि यदि आपको इसे लेकर बिल्कुल भी किसी भी तरह का संकेत मिले तो आप तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )