उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जिले में सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व अभद्रता कर मोबाइल तोड़ने का मुकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार को एसओ ने भाजपा नेता व सिपाही के बीच समझौता करवाकर मामले को रफा-दफा कर दिया था, लेकिन मामला संज्ञान में आने पर पुलिस अधिकारियों ने एसओ को जमकर फटकार लगाई।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के गांव नवादा निवासी बीजेपी नेता लाल जी ठाकुर का गुरुवार की रात गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया था। बीजेपी नेता ने घटना की सूचना पीआरवी को दी थी। मौके पर पहुंचे पीआरवी के सिपाही टिंकू कुमार ने मामले की जानकारी की और उनका वीडियो बनाने लगा। इस पर भाजपा नेता लाल जी ने सिपाही से हाथापाई कर उसका मोबाइल तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी थी।
यही नहीं, बीजेपी नेता ने अपने गनर की कार्बाइन छीनकर सिपाही टिंकू कुमार पर तान दी थी। सूचना पाकर पहुंचे एसओ अंकुश राघव ने बीजेपी नेता लाल जी ठाकुर व उनके गरन को पकड़कर थाने पर बैठा लिया। पुलिस ने गनर व भाजपा नेता का सिपाही से समझौता करवाकर शुक्रवार को उन्हें छोड़ दिया।
लेकिन जब इसकी जानकारी आला अफसरों को हुई तो उन्होंने एसओ अंकुश राघव को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद सिपाही टिंकू कुमार की तहरीर पर लाल जी ठाकुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। एसओ ने बताया कि बीजेपी नेता के खिलाफ सिपाही से मारपीट, धमकी व मोबाइल तोड़ने के अलावा सरकारी कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया गया है। गनर की उसमें कोई भूमिका नहीं पाई गई।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )