उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जिले में मामूली विवाद को लेकर दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए। जिसके बाद दोनों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हुआ। हालांकि पुलिस की सक्रियता की वजह से बड़ी घटना होने से बच गई। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।
पूरा मामला मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के मोहल्ला रकाबगंज का बताया जा रहा है। यहां के निवासी चंद्रशेखर गिहार का पुत्र प्रेम गिहार गैसे लेने गया था। आरोप है कि प्रेम को मोहल्ला कटरा बक्शी निवासी रहीस व तौफीक आदि ने जमकर पीटा। जिसकी सूचना प्रेम ने अपने परिजनों को दी। प्रेम की पिटाई से आक्रोशित परिजन लाठी-डंडे लेकर आ गए तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। कुछ देर में दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस घटना से भगदड़ मच गई और मुख्य मार्ग पथराव की वजह से बंद हो गया।
इस मामले में पीड़ित प्रेम गिहार की मां ने पुलिस में तहरीर दी है। वहीं, दूसरे पक्ष से युवती ने भी पुलिस में तहरीर दी है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि प्रेम उनके घर के बाहर कई दिनों से बैठता था। मंगलवार की दोपहर उसने भद्धी-भद्दी बातें की। जब उसके भाई ने आपत्ति की तो वह अपनी तरफ से 8-10 लोगों को लेकर आ गया| उन्होंने उसके भाई के साथ मारपीट कर दी। उसके बाद आरोपियों ने पथराव किया।
उधर, घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ नितेश कुमार, थानाध्यक्ष अजय नारायण सिंह आदि मौके पर आ गये। उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने मौके से सुफियान पुत्र रोशन निवासी रकाबगंज, इब्राहिम व रहिस आदि के साथ ही कुछ महिलाओं को हिरासत में ले लिया। अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने बताया कि दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट और कुछ पथराव हुआ है। जाँच की जा रही है। जाँच के बाद विधिक कार्यवाही होगी।
INPUT – ABHISHEK GUPTA
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )