UP: खुद पर हमले की साजिश रचने वाले मुनव्वर राना के बेटे तबरेज की बढ़ी मुश्किलें, गिरफ्तारी वारंट के लिए कोर्ट पहुंची पुलिस

संपत्ति विवाद में अपने चाचा और चचेरे भाइयों को फंसाने के लिए खुद पर हमले की साजिश रचने के आरोपी मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राना (Munawwar Rana son Tabrez Rana) को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में गिरफ्तारी वारंट जारी करने का प्रार्थनपत्र दिया है। हालांकि, सीजेएम ने अभी इस प्रार्थना पत्र पर कोई आदेश नहीं दिया है।


बीते दिनों रायबरेली में लखनऊ-प्रयागराज हाइवे पर त्रिपुला चौराहे पर स्थित पेट्रोलपंप के पास तबरेज राना राना पर जानलेवा हमला किया गया था। इस मामले में तबरेज ने अपने चाचा इस्माइल राना, राफे राना, शकील राना, जमील राना और चचेरे भाई यासर राना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस की जांच में मामला झूठा निकला।


Also Read: लखनऊ: घर में घुसकर अफसर अली ने युवती से की छेड़छाड़, विरोध करने पर दबाया गला, फिर शैक्षिक दस्तावेज लेकर हुआ फरार


एसपी ने घटना का खुलासा करते हुए दावा किया था कि मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना ने ही अपने ऊपर हमले की साजिश रची थी। पुलिस के अनुसार, साजिश में साथ देने और तबरेज की कार पर गोली चलाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने तबरेज की तलाश में लखनऊ स्थित उसके घर पर भी छापा मारा था, लेकिन वह फरार हो गया।


पुलिस तबरेज की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। अब पुलिस ने गिरफ्तारी वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। मुकदमे के विवेचनाधिकारी कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजकुमार पांडे ने सीजेएम कोर्ट में तबरेज की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किए जाने का प्रार्थनापत्र दिया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )