उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आशिक मिजाज दारोगा की पिटाई का मामले से हुई किरकिरी से अभी पुलिस विभाग उबर भी नहीं पाया था कि अब फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में दीवान (हेड कांस्टेबल) पर आशिकी का भूत सवार हो गया। अपनी प्रेमिका से मिलने गांव पहुंचे हेड कांस्टेबल (Head Constable) के प्यार का भूत ग्रामीणों ने उतार दिया। इस दौरान वह हाथ जोड़कर और घुटनों के बल बैठकर माफी मांगते रहे और जब किसी तरह ग्रामीणों के चंगुल से छूटे तो थाने पहुंचने की जगह गायब हो गए। फिलहाल, दीवान साहब का फोन भी बंद जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, शमसाबाद थाने के दीवान का क्षेत्र के एक गांव की महिला के घर आना-जाना है। ग्रामीणों के अनुसार, दोनों में काफी दिनों से प्रेम संबंध है। दीवान अक्सर रात में महिला के घर पहुंच जाता था। शनिवार देर रात दीवान महिला के घर पहुंचा और वहीं सो गया। रविवार की सुबह करीब 4 बजे परिजनों ने दीवान को महिला के साथ रंगेहाथों पकड़ लिया।
इस दौरान उन्होंने दीवान को जमकर पीटने के बाद शोर मचा दिया। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने भी दीवान की जमकर पिटाई की। खुद को भीड़ से घिरा देख दीवान ने ग्रामीणों के आगे हाथ जोड़ लिए और पैरों पर गिर गया। नौकरी की दुहाई देकर दीवान माफी मांगने लगा और दोबारा ऐसी हरकत न करने का वादा भी किया। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे वहां से जाने दिया।
इस मामले में कार्यवाहक थाना प्रभारी शमसाबाद जुगुल किशोर पाल ने बताया कि अभी तक घटना की जानकारी किसी पक्ष ने नहीं दी है। मामले की जांच कराई जा रही है। बता दें कि इससे पहले बस्ती जिले में दारोगा की पिटाई का मामला सामने आया था। प्रेमिका से मिलकर लौट रहे दारोगा को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था और खंभे से बांधकर बुरी तरह पीटा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस विभाग की जमकर किरकिरी हुई थी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )