फर्रुखाबाद: अवैध गांजे के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा जेल

उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है, यही वजह है कि हर जिले की पुलिस लगातार अपराधियों की कमर तोड़ रही है। ताजा मामला फर्रुखाबाद जिले का है, जहां पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान को सफल बनाते हुए थाना कंपिल पुलिस ने अवैध गांजे के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनके पास भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने फिलहाल चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


कौन हैं अभियुक्त

जानकारी के मुताबिक, थाना कंपिल पुलिस ने क्षेत्राधिकारी कायमगंज के नेतृत्व में चार अभियुक्त हरीओम सिंह पुत्र ब्रजेश सिंह चौहान निवासी ग्राम पिपरोरा थाना फरह जनपद मथुरा,आशीष यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी मोहल्ला शाक्य थाना घिरोर जनपद मैनपुरी, नितिन यादव पुत्र कृष्ण प्रताप सिंह निवासी ग्राम ओय थाना घिरोर जनपद मैनपुरी, हरी कश्यप पुत्र मदन कश्यप को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को छानबीन में तीन बोरियों में 43 किलो 270 ग्राम अवैध गांजा, एक स्कार्पियो,एक कार स्कोडा बरामद हुए है। पुलिस ने अवैध उपकरणों को अपने कब्जे में लेकर अभियुक्तों को जेल भेज दिया। सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।


इनपुट: अभिषेक गुप्ता


Also Read: UP Block Pramukh Chunav: सीएम योगी आदेश- ब्लॉक स्तर पर डिप्टी SP रैंक का अधिकारी करें तैनात, 12 जुलाई तक कोई छुट्टी नहीं


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )