फर्रुखाबाद पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, खोया हुआ सामान वापस मिलने पर युवक ने खाकी को किया ‘सलाम’

जुर्म को खाक में मिला देने का नाम खाकी है, जो अपनी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और देश के प्रति समर्पित होने के कारण दिलों में बस जाए वह खाकी है। कुछ होते हैं जो खाकी पर दाग लगा देते हैं, लेकिन जो देश प्रेमी हैं वह तो खाकी की आन-बान-खान के लिए सर्वस्व न्योछावर कर देते हैं। जब खाकी कुछ गलत करती है, तो मीडिया उसे सुर्खियां बना देती है, लेकिन हम आज यहां फर्रुखाबाद की राजेपुर पुलिस की ईमानदारी का वृतान्त बता रहे हैं। आईये आपको भी बताते हैं कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं।

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, शाहजहांपुर के अल्लाहगंज निवासी युवक के 13 हजार रुपये तथा आवश्यक कागजात फर्रुखाबाद में कहीं गिर गये। दो युवकों को यह रुपये और कागजात मिले, तो उन्होंने ईमानदारी का प्रदर्शन करते हुए रुपये और कागज राजेपुर थाना पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिए।

थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम ने कागजों पर लिखे और नाम पते के आधार पर कागजात मालिक से सम्पर्क किया और उनसे कहा कि वो राजेपुर थाने से अपनी गुम हुई चीजें ले लें। जिस युवक के रुपये और कागज थे, उसे कतई उम्मीद नहीं थी कि उसके साथ यह करिश्मा हो सकता है। फोन के बाद वह राजेपुर थाना आया।

लगातार दिल जीत रही राजेपुर थाना पुलिस

थानाध्यक्ष दिनेश गौतम व जितेन्द्र चौधरी ने रुपये और कागज का बैग उसे लौटा दिया। अल्लाहगंज निवासी युवक के मुँह से निकला सलाम खाकी, फक्र है आप पर। आपको बता दें अभी हाल में ही अमृतपुर थाना पुलिस की कार्यप्रणाली से लोगों में रोष था, वहीं राजेपुर थाना पुलिस लोगों का बराबर दिल जीत रही है। क्षेत्र में कानून का राज और अपराधियों में पुलिस का भय है।

Input- Abhishek gupta

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )