बांदा: नोटिस पहुंचाने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, 4 गंभीर रूप से घायल, सिपाही का छीना मोबाइल

यूपी में पुलिस की कड़ी कोशिश के बावजूद पुलिस पर होने वाले हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मामला बांदा का हैं, जहां एक मामले में नोटिस देने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर करीब एक दर्जन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले से बचने के लिए चारों पुलिसकर्मी दौड़कर ग्राम प्रधान के घर पहुंचे. बड़ी मुश्किल से प्रधान के घर में छिपकर उन्होंने अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिसकर्मियों की तहरीर पर 14 लोगों के खिलाफ संगीत धाराओं पर मामला दर्ज किया गया है.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, बांदा में बबेरू कोतवाली क्षेत्र के सिमौनी चौकी पर तैनात कांस्टेबल सुखबीर सिंह (27 साल), बृजेश कुमार (27 साल), प्रवेश उम्र (25 साल), सलमान खान (28 साल) शुक्रवार को एक मामले की नोटिस देने के लिए पंडरी गांव पहुंचे थे. नोटिस देखते ही ग्रामीण भड़क गए, पहले उन्होंने पुलिस के साथ गाली गलौज शुरू की, फिर नोटिस को फाड़ दिया.

4 आरोपी गिरफ्तार

इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों ने जब इसका विरोध किया तो ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. यहां तक की एक सिपाही से उसका मोबाइल तक छीन लिया. फिलहाल घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है और पुलिस ने 14 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य को गिरफ्तार करने के लिए दो टीमें लगाई गई हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

Also Read : CM योगी की अफसरों को दो टूक- गरीबों को छेड़ना नहीं, माफियाओं को छोड़ना नहीं

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )