अगर फिल्मों की बात करें तो उसमे यूपी पुलिस का अलग ही चेहरा दिखाते हैं, लेकिन हकीकत इससे बिलकुल विपरीत है. जी हाँ, फिल्मों में आपको पुलिस कर्मी छल्ले उड़ाते दिखाए जाते हैं, लोगों पर खाकी का रौब गांठते नजर आते हैं लेकिन हकीकत में वो बिना दिन रात देखे लोगों की सुरक्षा और मदद में डटे रहते हैं. इस तरह के मामले अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय भी बन जाते हैं. ताजा मामला फर्रुखाबाद का हैं, जहाँ ठण्ड में ठिठुरती कुछ महिलाओं को देखकर महिला दारोगा का दिल पसीज गया. उन्होंने तत्काल गर्म कपडे मंगवाकर उन्हें दिए. ये देख वहां मौजूद लोगों ने उनकी काफी सराहना की.
महिलाओं को बिना स्वेटर के देख पिघला महिला दारोगा का दिल
जानकारी के मुताबिक, आज भी ऐसे जरूरतमंद है जिनके पास सर्दी के मौसम में गर्म कपड़े नहीं हैं. ऐसी ही कुछ महिलाओं को महिला दरोगा रक्षा सिंह ने मजदूरी करते और सड़क पर घुमते देखा था. जिन्हें देखकर उनका दिल पिघल गया.
ALSO READ : UP : देर रात DJ के साउंड से हैं परेशान तो डायल करें 112, शोर शराबा करने वालों पर होगी कार्रवाई
लोगों ने की सराहना
बस फिर क्या था थाने में तैनात महिला दारोगा रक्षा सिंह ने कस्बे में कई जगह सर्दी में कम कपड़ो में घूम रहीं या मजदूरी कर रही महिलाओं को स्वेटर व शॉल भेट की. जिस पर महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली. पुलिस का यह मानवीय चेहरे देखकर सभी ने सराहना की.
INPUT- ABHISHEK GUPTA
ALSO READ : वाराणसी: जब मीटिंग के बीच ACP ने अपने PRO को दी सरप्राइज पार्टी, नम हो गईं बर्थडे ब्वॉय की आंखें