उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) जनपद में निलंबित हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह चौहान (Head Constable Rajendra Singh Chauhan) ने अपने सीयूजी नंबर से फोन कर एसपी राजेश कुमार सिंह (SP Rajesh Kumar Singh) को जान से मारने की धमकी दी है। एसपी के पीआरओ ने थाना कोतवाली में सरकारी काम में बाधा, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी हेड कांस्टेबल की तलाश शुरू कर दी है।
एसपी के पीआरओ ने दर्ज कराई रिपोर्ट
थाना कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर मोहल्ला निवासी हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह चौहान कानपुर देहात पुलिस लाइन में तैनात है। मोहल्ले में ही बीते 18 मार्च को लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग करने के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया था। हेड कांस्टेबल हाईकोर्ट से जमानत पर जून में छूट गया था। एसपी पीआरओ सुनील कुमार सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शनिवार की रात 10:30 से 11 बजे के बीच सीयूजी नंबर पर फोन आया।
फोन करने वाले शख्स ने कहा कि खजाना गार्ड से हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह चौहान बोल रहा हूं, खजाना ड्यूटी पर फोर्स नहीं है। पीआरओ ने आरआई गणना कार्यालय में बात करने के लिए कहा। तभी हेड कांस्टेबल ने फोन न काटने की धमकी दी और बोला कि वह डीजीपी और एडीजी से बात करेगा। पीआरओ ने फोन काटा और आरआई को सूचिदत किया, जिसके बाद गणना मुंशी ने उसी नंबर पर फोन मिलाया। मुंशी से बातचीत में हेड कांस्टेबल ने कानपुर देहात में तैनात होने की बात कही।
एसपी को मुकदमे में फंसाने व जान से मारने की धमकी
वहीं, कुछ ही देर बाद हेड कांस्टेबल ने दोबारा सीयूजी नंबर पर फोन किया और एसपी पर आरोप लगाया कि उन्होंने मुझे जेल भिजवाया है। इस दौरान उसने विवेचक को गोली मारने की धमकी है। यही नहीं, अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर एसपी राजेश कुमार सिंह को संगीन मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी। पीआरओ ने कई बार फोन काटा फिर भी वह बार-बार फोन मिलाता रहा।
Also Read: बरेली: संदिग्ध हालात में महिला सिपाही की मौत, शरीर पर गंभीर चोटों के निशान
ऐसे में पीआरओ ने कोतवाल अमित मिश्रा को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने हेड कांस्टेबल के घर दबिश दी तो कानपुर देहात में होने का पता लगा। पीआरओ की ओर से रात को हेड कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानपुर देहात एसपी को प्रकरण की रिपोर्ट भेजी गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )