फतेहपुर: चौकीदार के बेटे ने जूते पॉलिश करने और शौचालय साफ करने से मना किया तो CO ने दी गालियां, Video वायरल

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur ) जिले में वायरल एक वीडियो ने पुलिस की जमकर फजीहत कराई है। यह वीडियो खागा सीओ अंशुमान मिश्र (Co anshuman mishra) के आवास पर ड्यूटी करने वाले चौकीदार के बेटे ने सोशल मीडिया पर वायरल किया तो जिला पुलिस में हड़कंप मच गया। चौकीदार के बेटे ने आरोप लगाया है कि जब उसने जूते पॉलिश करने और शौचालय साफ करने से मना कर दिया तो सीओ ने उसके साथ गाली-गलौज की। चौकीदार ने सीओ खागा पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसडीएम को शिकायत की है।


उधर, सीओ ने चौकीदार के बेटे पर जूता चोरी करने का आरोप लगाया है। एसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू करा दी है। मिली जानकारी के मुताबिक, खागा क्षेत्र के टेनी गांव में रहने वाले कुंजबिहारी पासी कोतवाली में चौकीदार हैं। कुंजबिहारी ने बताया कि बुधवार की शाम बुखार के कारण उसने अपने बेटे रामबहादुर को ड्यूटी पर भेज दिया था। कोतवाली से उसे सीओ खागा के आवास पर ड्यूटी पर भेज दिया गया।


Also Read: यूपी: सतीश गणेश, नवनीत सिकेरा समेत इन IPS अफसरों को मिला प्रोमोशन, IG से बने ADG


कुंजबिहारी ने एसडीएम खागा को दिए शिकायतीपत्र में कहा है कि सीओ ने बेटे से पैर व पीठ में मालिश करवाई। इसके बाद सीओ ने शौचालय साफ करने के लिए बोला तो रामबहादुर ने मना कर दिया। इससे गुस्साए सीओ ने रामबहादुर के साथ गाली-गलौज की। डर के कारण बेटा, सीओ के जूते और पॉलिश लेकर गांव पहुंच गया।


वहीं, सीओ अंशुमान मिश्र ने कहा कि रामबहादुर गुरुवार को सुबह उनके जूते लेकर गायब हो गया था और शाम को मनगढ़ंत आरोप लगा वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। इस मामले में एसपी सतपाल अंतिल ने कहा कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार को सौंपी गई है। मामले के हर बिन्दु की जांच के बाद आने वाली रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )