Home Social कनिका कपूर के पिता ने माना 3-4 पार्टियों में हुईं थीं शामिल,...

कनिका कपूर के पिता ने माना 3-4 पार्टियों में हुईं थीं शामिल, संपर्क में आये 400 लोग

मशहूर सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) में कोरोना वायरस की पुष्टि होने से हड़कम्प मच गया है. जिसके बाद कनिका कपूर को तो क्वारंटाइन में रखा गया है वहीं उनके परिवार को भी टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है. टेस्ट से पहले उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि लंदन से वापस आने के बाद वह तकरीबन 3-4 पार्टीज का हिस्सा बनी थीं और इस दौरान वह करीब 300 से 400 लोगों से मिली हैं. ये बात सामने आते ही लखनऊ में हड़कम्प मच गया है.


पिता ने दिया ये बयान

कनिका कपूर (Kanika Kapoor) के पिता ने अपने बयान में कहा कि कनिका को बुखार था और हल्की खांसी थी. जिसके बाद उन्होंने तत्काल ही टेस्ट कराया. वहीं उन्होंने इस बात को भी कबूला कि लंदन से आने के बाद कनिका तीन पार्टियों में जा चुकी हैं. इस दौरान वह करीब 400 लोगों से मिलीं. कनिका पूर्व सांसद अकबर अहमद डम्पी के यहां पार्टी में शामिल हुई थीं. जिसमें भाजपा के कई बड़े नेता, मंत्री व अधिकारी शामिल हुए थे. वह एक बड़े कारोबारी के घर आयोजित पार्टी में भी गई थीं. होटल ताज में भी एक कैबिनेट मंत्री और कई आईएएस अफसर, पेज थ्री सेलिब्रिटी, नेता और मंत्री शामिल हुए थे.


Also Read : बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की लापरवाही से खतरे में पड़ी लखनऊ के सैंकड़ों रईसों की जान!


पिता को ठहराया झूठा

बता दें कि कनिका कपूर ने अपने पिता की बात को झूठा ठहराते हुए कहा कि वह विदेश से वापस आने के बाद किसी पार्टी में नहीं गई हैं. कनिका ने कहा कि वह 300 से 400 लोगों से मिली हैं ये बात पूरी तरह से झूठ है. कनिका ने ये भी कहा कि उनका बाकयदा एयरपोर्ट पर टेस्ट हुआ है. कनिका जिस इमारत में रहती हैं वहां से लेकर जिन-जिन लोगों से वो मिलीं सभी में हड़कंप है. शालिमार गैलेंट के निवासियों की बात है तो इस अपार्टमेंट के अधिकतर निवासी अब ये बिल्डिंग छोड़ कर दूसरी जगहों पर जा रहे हैं. कनिका पर ये आरोप भी है कि एयरपोर्ट पर वह ग्राउंड स्टाफ की मिलीभगत से वॉशरूम में छिपकर निकल भागीं.


Also Read: झुग्गी-झोपड़ी वालों को जल्द पक्के मकान के साथ अच्छी सुविधाएं और रोजगार देगी योगी सरकार


सांसद ने खुद को किया आइसोलेट

लखनऊ के गैलेंट अपार्टमेंट में आयोजित उनकी पार्टी में करीब 125 लोग शामिल हुए थे. मामले में भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह भी जद में आ गए हैं. जानकारी मिलने पर उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. दुष्यंत संसद भी गए थे. अब शहरवासियों को कोरोना के संक्रमण से बचाव पर और ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. आने वाले 15-20 दिन बेहद संवेदनशील हैं.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange