कोरोना: महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई सहित 4 शहरों को पूरी तरह किया बंद

महाराष्ट्र में 3 और लोगों की टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद राज्य में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या शुक्रवार को 52 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी। वहीं, कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) ने बड़ा फैसला लिया है। महाराष्ट्र के चार शहरों को 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया गया है।


मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया है कि महाराष्ट्र के चार शहर मुंबई, नागपुर, पुणे, पिंपरी चिंडवड़ 31 मार्च तक बंद रहेंगे। इस बंद के तहत इंटरनेटशनल एयरपोर्ट और जरूरी सामानों की दुकानों को छोड़ कर सभी शॉप 31 मार्च तक बंद रहेंगे। यानी इस बंद के दौरान इन चार शहरों में सिर्फ बैंक, दवा, किराना और सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी।


Also Read: बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की लापरवाही से खतरे में पड़ी लखनऊ के सैंकड़ों रईसों की जान!


सीएम ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार ने आवश्यक सेवाओं और सार्वजनिक परिवहन को छोड़कर मुंबई महानगर क्षेत्र में पूर्ण रूप से बंद करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही यह हिदायत भी दी है कि यह छुट्टी नहीं हैं, भीड़ से बचने का प्रयास करें। हालांकि, इस बंद के दौरान राज्य के बैंक खुले रहेंगे।


बता दें कि गुरुवार की रात तक 49 लोग कोरोना से पीड़ित थे। इनमें 64 वर्षीय युवक भी शामिल था, जिसकी इस सप्ताह मौत हो गई थी। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के तहत कोविड-19 के मरीजों के इलाज का खर्च उठाएगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )