PUBG को पीटने की तैयारी में FAUG, लॉचिंग से पहले ही 3 दिन में 10 लाख से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन

टेक्नोलॉजी: भारत में सिक्योरिटी सिस्टम की वजह से 108 चाइनीस कंपनी एप बैन कर दिए गए थे. जिसमें PUBG सबसे ज्यादा लोकप्रिय था. वहीँ PUBG बैन होने के बाद भारत ने स्वदेशी गेम FAUG लॉन्च करने का फैसला लिया था. जिसका बस कुछ ही दिनों पहले प्री रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है. FAUG के डेवेलपर nCore गेमिंग ने ऐलान किया है कि तीन दिन में FAUG को 10 लाख से ज़्यादा प्री रजिस्ट्रेशन मिले हैं. यह गेम अक्टूबर में लॉन्च किय जाना था, लेकिन इसे टाल दिया गया.


वैसे आपको बता दें, कि FAUG गेम का नाम PUBG से मिलता जुलता है. FAUG गेम डेवेलपर ने जो गेम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है वह PUBG से काफी अलग है. इस गेम की थीम भारत-चीन बॉर्डर पर हाल ही में हुए तनाव पर बेस्ड है. FAUG (Fearless and United Guards) को बंगलुरू बेस्ड एक गेमिंग कंपनी nCor गेम्स ने तैयार किया है. आपको बता दें कि इस गेम के लिए प्री रजिस्ट्रेशन सिर्फ गूगल प्ले स्टोर पर किया जा रहा है.


इस गेम के बारे में अभी तक यह क्लियर नहीं हो पाया है कि इसे किस दिन लॉन्च किया जाना है. लेकिन यह उम्मीद जताई जा रही है कि इसे जल्द ही प्लेस्टोर पर लॉन्च कर दिया जाएगा. ऐपल iOS के ऐप स्टोर पर नहीं है. अभी तक इस गेम की कुछ तस्वीरें आई हैं.


इस गेम में शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि भारत और चीन के बॉर्डर दिखाई दे रहा है. स्क्रीनग्रैब में किसी तरह का गनफाइट नहीं दिख रहा है, बल्कि हाथापाई दिख दिख रही है. फ़िलहाल PUBG Mobile का भी इंतज़ार है. क्योंकि दिवाली से पहले ही साउथ कोरियन पबजी कॉर्पोरेशन ने भारत में PUBG Mobile लाने का स्टेटमेंट जारी किया था. हालाँकि तब से लेकर अब तक कंपनी ने कुछ भी नहीं कहा है कि ये कब आएगा.


Also Read: नए साल में मोबाइल कॉलिंग को लेकर बदलने वाले हैं ये नियम, आप भी जानिए


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )