कहते है कि एक महिला साहस और शक्ति की देवी होती है और वो गुस्से में आ जाये तो माँ दुर्गा और काली भी बन जाती है. लेकिन, आज के जमाने में भी महिलाओं को कमजोर माना जाता है. अगर जिसे महिला शक्ति देखनी हो तो एक बार एटा पुलिस (Etah Police) की वंदना यादव नाम की महिला सिपाही के बारे में जरूर पढ़े. विश्वास है कि आप भी इस महिला सिपाही की वीरता को सलाम करते हुए बोलेंगे…शाबाश वंदना.
Also Read: Video: पैसे मांगने पर महिला टोलकर्मी को कार ड्राइवर ने जड़ा थप्पड़, नाक से निकलने लगा खून
मामला उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) जिले का है. जहां की एक लड़की ने प्रेम विवाह (Love Marriage) कर लिया. परिवार की मर्जी के खिलाफ और दूसरे जात के लड़के के साथ शादी करना परिजनों को नागवार गुजरा. यह मामला जब एटा पुलिस (Etah Police) के जलेसर थाने पहुंचा तो वहां तैनात महिला सिपाही वंदना यादव उस लड़की को जिला महिला अस्पताल (District Women Hospital) में उसका मेडिकल कराने लेकर गयीं थी. तभी लड़की के परिजनों ने वहां जाकर पुलिस पर हमला कर दिया और अपनी लड़की को पुलिस से छुड़ाकर वापस ले जाने की कोशिश की.
Also Read: संतकबीरनगर: ट्रेनी दारोगा की ‘ऊपरी कमाई’ का Video वायरल, पुलिस एकेडमी में हड़कंप
लेकिन इस पर सिपाही वंदना यादव उनसे भीड़ गयी और अंत तक लड़ती रही. वंदना ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया और अपनी जान की बाजी लगाकर अपना फर्ज निभाया. जिसके बाद एटा सहित समस्त पुलिस महकमे में वंदना यादव के साहस की जमकर प्रशंसा हुई. बता दें इस मामले मेंएटा पुलिस (Etah Police) ने कई लोगों को अरेस्ट किया है, जिसमें कार्यवाही जारी है.
Also Read: बदायूं पुलिस की बड़ी सफलता, कुख्यात अपराधी आले नबी मुठभेड़ में गिरफ्तार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )