UP STF को साइबर क्राइम मैनेजमेंट के लिए मिला अवॉर्ड, FICCI ने किया सम्मानित

 

सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में यूपी पुलिस को स्मार्ट बनाने के लिए लगातार कुछ न कुछ अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी का नतीजा है कि अब फिक्की की तरफ से यूपी एसटीएफ को सम्मानित किया गया है। यूपी एसटीएफ को यह अवॉर्ड साइबर क्राइम मैनेजमेंट के लिए दिया गया है। यूपी पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश और डीएसपी दीपक कुमार सिंह ने यह अवॉर्ड हासिल किया।

यूपी एसटीएफ के योगदान को मिली सराहना

जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली में फिक्की (FICCI) के होमलैंड सिक्योरिटी पर वार्षिक सम्मेलन में उत्तर प्रदेश एसटीएफ के उत्पाद जेएआरवीआइएस-एसआइएएन को फिक्की इंडिया स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश के साथ ही डिप्टी एसपी दीपक सिंह को सम्मानित किया गया।

फिक्की के कार्यक्रम ‘मेकिंग इंडिया ए ग्लोबल हब’ में उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ के योगदान को काफी सराहा गया। फिक्की के कार्यक्रम ‘मेकिंग इंडिया ए ग्लोबल हब’ में उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ के योगदान को काफी सराहा गया।

अच्छे कामों के लिए चुने जाते हैं अफसर

बता दें कि भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) पिछले कई सालों से देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस एवं केंद्रीय पुलिस संगठनों द्वारा नवाचार कर किए जा रहे अच्छे कार्यों के लिए कुछ चुने हुए पुलिस अधिकारियों को प्रतिवर्ष स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड्स (Smart Policing Awards) दिया जाता है। इस अवॉर्ड को दिए जाने वाली ज्यूरी में पूर्व केंद्रीय गृह सचिव जीके पिल्लई और बीएसएफ व यूपी के पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह सहित देश भर के कई प्रमुख अधिकारी शामिल थे।