‘इस बार माफी चाहते हैं योगी जी, आगे से नहीं करेंगे गलत काम’, गाजियाबाद पुलिस की गिरफ्त में आते ही बदले शातिर लुटेरे के सुर

यूपी में योगी सरकार के चलते माफियाओं और अपराधियों पर लगातार कार्रवाई का दौर जारी है। की जगह पुलिस मुठभेड़ों में बदमाश को गिरफ्तार कर रही है तो कई मामलों में बदमाश खुद ही सरेंडर करते दिखाई दे रहे हैं। इसके क्रम में गाजियाबाद में भी पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश गैस गोदाम पर हुई 1 लाख 54 हजार की लूट में वांछित था। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो वो सीएम योगी को संबोधित कर अब कभी अपराध न करने की कसम खाने लगा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मुखबिर से मिली थी सूचना

जानकारी के मुताबिक, SP देहात ईरज राजा ने बताया, 25 अगस्त को इन लुटेरों ने ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में गैस गोदाम के कैशियर से 1 लाख 23 हजार रुपए लूट लिए थे। कैशियर पैसा जमा करने के लिए गोदाम से बैंक में जा रहा था। इस केस के खुलासे में दो टीमें लगाई गई थीं। शुक्रवार रात खबर मिली कि लुटेरे किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लोनी बॉर्डर क्षेत्र में अंडपास के नजदीक लुटेरों को घेर लिया।

पुलिस के सामने लगाई गुहार

दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई। उसकी पहचान नावेद निवासी विजवाड़ा, बागपत के रूप में हुई। उसका दूसरा साथी नफीस भी पकड़ा गया है। बदमाशों के कब्जे से लूट के पैसे, अवैध हथियार और बाइक बरामद हुए हैं। घायल बदमाश सीएम योगी से माफी मांग रहा है और अब अपराध नहीं करने की गुहार लगा रहा है।

घायल बदमाश कहता है, ‘जिंदगी में गलत नहीं करूंगा। कभी किसी को गलत नजर से भी नहीं देखूंगा। योगी जी इस बार मुझे माफ कर दो, अब न गलती करूंगा और न किसी को कहूंगा। योगी जी माफी चाहते हैं, योगी जी माफ कर दो।’ इस दौरान बदमाश कराहता भी दिखा और बार-बार ‘योगी जी माफ कर दो’ कहता दिखा।

 

Also read: UP: लोकभवन की सुरक्षा में तैनात की गई UPSSF की पहली यूनिट, CISF की तर्ज पर हुआ गठन

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )