द कश्मीर फाइल्स फिल्म की वजह से लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं। जहां एक तरफ कुछ लोग फिल्म को काफी समर्थन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कई लोग फिल्म का जमकर विरोध कर रहे हैं। अभी तक तो महज सोशल मीडिया पर लोग भिड़ रहे थे, अब पुलिस विभाग के दो कर्मचारियों में भिड़ंत का मामला सामने आया है। दरअसल, कानपुर जिले में एसीपी के ड्राइवर और गनर आपस में फिल्म की वजह से भिड़ गए। बड़ी बात ये थी कि दोनों में मारपीट तक हो गई। फिलहाल एसीपी के गनर ने ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। वहीं प्रशासन ने दोनों को लाइन हाजिर कर दिया है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, कानपुर के स्वरूप नगर के एसीपी ब्रज नारायण सिंह का कहना है कि गोविंद नगर सर्किल ने एसीपी विकास पांडे हाल ही में ऑफिसर कॉलोनी में आये थे, बाहर उनकी गाड़ी में ड्राइवर और गनर मौजूद थे। कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर ACP गोविंद नगर विकास पांडेय के ड्राइवर स्वतंत्र यादव और गनर नरेश के बीच विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि बहस से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया।
बीच सड़क पर ही दोनों पुलिसकर्मी भिड़ गए। एक-दूसरे को गिराकर पीटा और जमकर जूता-लात चला। मामले की शिकायत थाने तक पहुंच गई। गनर नरेश ने एफआईआर कराई है कि ड्यूटी के दौरान ड्राइवर स्वतंत्र यादव ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की बुराई करने लगा, जिसका मैंने विरोध किया तो वह इतना नाराज हुआ कि मुझे मारने लगा।’
दोनों को किया गया लाइन हाजिर
एसीपी ब्रज नारायण सिंह के मुताबिक, नरेश ने इसकी एफआईआर कराई है, जिसकी जांच की जा रही है लेकिन झगड़ा दोनों के बीच हुआ था, जो ड्यूटी पर थे इसीलिए दोनों को लाइन हाजिर करके जांच की जा रही है। गनर नरेश सिंह ने 323, 504 और 506 धारा में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया कि मामले में दोनों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। मीणा ने कहा कि यह इसलिए भी जरूरी है, ताकि दोबारा कोई पुलिसकर्मी आपस में इस तरह मामूली कहासुनी पर मारपीट कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास नहीं करें
Also Read: NASA के स्पेसक्राफ्ट ने ‘सूर्य’ को छूकर रचा इतिहास, कोरोना के लगाए चक्कर
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )