टेलीविजन के शो बिग बॉस में टिकट टू फिनाले टास्क चल रहा है। जिसमे बीते एपिसोड के दौरान एक और टास्क को लेकर बिग बॉस ओटीटी से ही अच्छे दोस्त रहे शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट के बीच जोरदार लड़ाई देखने को मिली। तो वहीं जीतने की कोशिश कर रहे प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश के बीच भी बहसबाजी होती नजर आई इस दौरान तेजा ने कुछ ऐसा भी बोल दिया जिसे सुनकर देवोलीना प्रतीक के पक्ष में उतर कर बोलने लगी।
इस बात पर हुई लड़ाई
जानकारी के मुताबिक, टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान बिग बॉस ने एलान किया कि तेजस्वी और प्रतीक को साइकिल बनाने के साथ ही अपनी- अपनी साइकिल एक- दूसरे से बचाना भी है। वहीं, दोनों ही सदस्य एक- दूसरे की साइकिल तोड़ भी सकते हैं। ऐसे में अपनी अपनी साइकिल बचाने की कोशिश के बीच तेजस्वी और प्रतीक के बीच तकरार देखने को मिली।
टास्क के तहत प्रतीक तेजस्वी की साइकिल तोड़ने उनके पास आते हैं। इस दौरान दोनों के बीच छीना- झपटी भी देखने को मिली। यहां तक कि अपनी साइकिल पर बचाने के लिए तेजस्वी प्रतीक को लोहे से मारती भी नजर आईं। वहीं अपनी साइकिल बनाते समय प्रतीक की नाक में गलती से औजार लग जाता है, जिसकी वजह से उन्हें चोट लग गई। इसके बाद बिग बॉस ने टास्क को बीच में ही रोक दिया।
रोकते हुए बिग बॉस ने प्रतीक मेडिकल रूम बुलाकर ट्रीटमेंट दिया। इसी बीच प्रतीक की चोट पर तेजस्वी उन्हें ताना मारती नजर आईं। प्रतीक के जाते ही तेजस्वी कहती हैं कि वह मेरे साथ गलत कर रहा था इसलिए उसके साथ ऐसा हुआ है। तेजस्वी की यह बात सुनते ही देवोलीना उन पर भड़क जाती हैं। वह कहती है कि इस तरह की गलत बातें ना करें।
देवोलीना ने लगाई फटकार
तेजस्वी कहती है कि जीतने के लिए वह मेरे ऊपर बैठ रहा था। देवोलीना कहती है कि तुम गलत आरोप लगा रहे हो, वह सिर्फ टास्क कर रहा था। देवोलीना ने यह भी कहा कि तेजस्वी कल से ही प्रतीक के लिए गलत बातें कह रही हैं। इस दौरान प्रतीक का पक्ष लेते हुए देवोलीना रोने भी लगीं। वहीं, तेजस्वी पर आरोप लगाते हुए देवोलीना ने कहा कि वह हमेशा की तरह अपना विमेन और सिंपैथी कार्ड खेल रही हैं।
Also read: साइना पर एक्टर सिद्धार्थ ने किया अश्लील कमेंट, बड़े सितारों ने लगाई फटकार
(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )