XXX विवाद: बिहार, मध्य प्रदेश के बाद अब दिल्ली में भी FIR, भाऊ ने भेजा लीगल नोटिस, एकता को हो सकता 100 करोड़ का नुकसान

टीवी क्वीन कही जाने वालीं फिल्ममेकर एकता कपूर (Ekta Kapoor) इन दिनों अपनी वेब सीरीज XXX-2 को लेकर विवादों में लगातार घिरती जा रहीं हैं. बिहार, मध्य प्रदेश के बाद अब एकता के खिलाफ ‘स्वाभिमान ‘ संस्था ने दक्षिण दिल्ली के बदरपुर थाने में इसके खिलाफ शिकायत की है. संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिधूडी ने गुरुवार को अपनी शिकायत में आल्ट बालाजी और एकता कपूर पर आरोप लगाया कि उन्होंने वेब सीरीज XXX-2 के माध्यम से भारतीय सेना की छवि को खराब करने की कोशिश की है. उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.


वहीं एकता कपूर के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) के नाम से मशहूर विकास पाठक (Vikas Pathak) ने अब उन्हें लीगल नोटिस भेजा है. इसमें उन्होंने मांग की है कि एकता अपने वेब शो XXX Uncensored 2 में भारतीय सेना के अपमान के लिए माफी मांगे और भारत सरकार को 100 करोड़ रुपए का भुगतान करें. इसके अलावा भाऊ ने शर्त रखी है कि एक शर्त भी रखी है कि 14 दिन के अंदर अगर उन्होंने नोटिस का पालन नहीं किया तो पुलिस में शिकायत के साथ-साथ अल्ट बालाजी पर प्रतिबंध लगाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका भी दायर करेंगे.


क्या है मामला

एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस अल्ट बालाजी के बैनर तले बनी वेब सीरीज ‘एक्सएक्सएक्स अनसेंसर्ड 2’ में अभिनेत्री अदिति कोहली ने एक आर्मी ऑफिसर की पत्नी पाम का किरदार निभाया है, जो पति के ड्यूटी पर जाते ही रिबू मेहरा नाम के आदमी को घर बुलाती है. पाम रिबू को अपने पति की यूनिफॉर्म पहनाती है और उसके साथ इंटिमेट होती है. हिंदुस्तानी भाऊ ने इस सीन को आपत्तिजनक और भारतीय सेना का अपमान बताया है. उन्होंने एकता कपूर, उनकी मां शोभा कपूर और अल्ट बालाजी के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. 


एकता का विवादों से पुराना नाता

बता दें एकता कपूर की इस वेब सीरीज का विवादों से नाता पुराना है। दरअसल साल 2015 में एकता कपूर इस कंटेंट के साथ एक फिल्म बनाना चाहती थीं. लेकिन सेंसर बोर्ड की कैंची चलने की वजह से फिल्म पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया था. इसके बाद एकता ने इस कंटेंट के साथ वेब सीरीज बनाई है. जो इस वक्त विवाद की वजह से हॉट टॉपिक बनी हुई है. गौरतलब है कि एकता की इस वेब सीरीज का दिल्ली, मुंबई ही नहीं बल्कि और कई शहरों में विरोध हो रहा है. हालांकि इस मामले पर हैदराबाद पुलिस एकता को क्लीन चिट दे चुकी है.


Also Read: ‘पहले एक रात गुजारो मेरे साथ, तभी मिलेगा राशन’.. कोटेदार का Audio हुआ वायरल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )