उत्तर प्रदेश के संभल जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क (SP Sambhal MP Ziaur Rahman Barq) के पिता ममलूक उर्रहमान (Mamluk Urahman Bark) बर्क के खिलाफ एक गंभीर आरोप लगा है। ममलूक पर आरोप है कि उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारियों को धमकी दी जब वे उनके घर में मीटर की रीडिंग लेने के लिए पहुंचे थे।
जानकारी के मुताबिक, बिजली विभाग की टीम जब गुरुवार को सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर मीटर की रीडिंग लेने पहुंची, तो ममलूक उर्रहमान ने उन्हें धमकी दी। आरोप है कि ममलूक ने बिजली कर्मचारियों से कहा, “हमारी सरकार आएगी तो हम देख लेंगे, तुम्हारा कबाड़ा कर देंगे” इसके बाद, बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इस धमकी को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने ममलूक उर्रहमान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं 352, 351(1) और 132 के तहत मामला दर्ज किया है।
इससे पहले, बिजली विभाग ने जियाउर्रहमान बर्क के घर में बिजली के उपयोग में गड़बड़ी की सूचना दी थी। विभाग के अधिकारियों ने बताया था कि सांसद के परिसर में दो अलग-अलग बिजली कनेक्शन हैं एक कनेक्शन सांसद के नाम पर और दूसरा कनेक्शन उनके मृतक दादा शफीकुर्रहमान बर्क के नाम पर रजिस्टर्ड है। विभाग ने इस कनेक्शन को सील कर दिया है।
बिजली विभाग ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की योजना बनाई और दो दिन पहले ही सांसद के घर पर नया मीटर लगाने के लिए एक टीम भेजी थी, जिसमें भारी संख्या में पुलिसकर्मी और आरएएफ की टुकड़ी भी शामिल थी। अब, पुलिस ने ममलूक उर्रहमान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
Also Read: संभल: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क कर रहे थे बिजली चोरी, दर्ज की गई FIR
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )