Home Breaking गोरखपुर में टी-स्टाल में गैस लीकेज से लगी आग: सिलिंडर हुआ ब्लास्ट,...

गोरखपुर में टी-स्टाल में गैस लीकेज से लगी आग: सिलिंडर हुआ ब्लास्ट, दुकानदार झुलसे

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। गोरखपुर के शाहपुर इलाके में गीता वाटिका पोस्ट ऑफिस के सामने सोमवार सुबह बाबा टी-स्टाल में गैस पाइप लीकेज से आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते सिलिंडर में धमाका हो गया।

Also Read महात्मा गांधी पीजी कॉलेज और अभियान थियेटर ग्रुप में करार

तेज धमाके की आवाज से इलाके में अफरातफरी मच गई। आसपास के दुकानदार और राहगीर घबराकर इधर-उधर भागने लगे। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा स्टाल जलकर राख हो चुका था।

दुकानदार झुलसे, इलाज के बाद घर भेजा गया

हादसे में स्टाल संचालक ईश्वर चंद्र मद्धेशिया आग की चपेट में आकर झुलस गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने घर भेज दिया। गनीमत रही कि धमाके के वक्त कोई ग्राहक स्टाल के पास नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

ईश्वर चंद्र मद्धेशिया कैंपियरगंज के रहने वाले हैं और बीते चार साल से यह टी-स्टाल चला रहे थे। उन्होंने प्लास्टिक की झोपड़ी डालकर दुकान शुरू की थी, जो उनकी आजीविका का एकमात्र जरिया थी। हादसे में दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया, जिससे उन्हें हजारों रुपये का नुकसान हुआ।

Also Read प्राइवेट प्रैक्टिस में लिप्त प्रदेश के 17 डॉक्टरों पर कसा शिकंजा

ईश्वर चंद्र ने पुलिस को बताया कि वह शाहपुर के घोसीपुरवा में किराए के मकान में रहते हैं और अपने बच्चों की पढ़ाई का खर्च इसी दुकान से चलाते थे। उनकी पत्नी का पांच साल पहले निधन हो चुका है, ऐसे में परिवार की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर थी। अब दुकान जल जाने के बाद उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

Also Read गोरखपुर में बनेगी अत्याधुनिक AI लैब: युवाओं को मिलेगा मुफ्त प्रशिक्षण, अप्रैल तक होगी तैयार

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ईश्वर चंद्र की मदद की मांग की है। उनका कहना है कि एक गरीब दुकानदार की पूरी दुकान जल गई है, ऐसे में उसे आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए ताकि वह दोबारा अपने पैरों पर खड़ा हो सके। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं

Secured By miniOrange