करमहां में भूसा मशीन से लगी आग ने मचाई तबाही, कई गांवों की फसल जलकर राख

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम करमहां में भूसा बनाने वाली मशीन से निकली चिंगारी ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। तेज़ हवा के चलते आग करमहां से होते हुए चक्कखान मोहम्मद और सलेमपुर तक जा पहुंची, जहां खेतों में खड़ी फसलें आग की लपटों में घिरकर राख हो गईं।किसानों की लाखों की फसल इस आग में खाक हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।गांववालों की तत्परता और फायर टीम की तेजी से एक बड़ी दुर्घटना टल गई, वरना नुकसान और भी भयावह हो सकता था।

Also Read : महागौरी की पूजा कर मुख्यमंत्री ने किया हवन, की लोकमंगल की प्रार्थना

प्रशासन ने नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है।
गांवों में अब भी जल चुकी फसलों की राख सुलग रही है,और किसानों की आंखों में आंसू।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं