फिरोजाबाद : लंबे समय से ड्यूटी से गायब थे पुलिसकर्मी, SSP ने 18 को किया सस्पेंड

 

कल से उत्तर प्रदेश में चुनाव शुरू होने वाले हैं। जिसके चलते शासन प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है, ताकि चुनाव में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न होने पाए। इसी क्रम में पुलिस अफसर भी निरीक्षण पर निकले हुए हैं। मामला फिरोजाबाद जिले का है, जहां एसएसपी आशीष तिवारी ने कुछ ऐसा कदम उठाया, जिससे महकमे में हड़कंप मच गया। दरअसल, ड्यूटी से गैर हाजिर चल रहे 18 पुलिसकर्मियों को पुलिस कप्तान ने अचानक सस्पेंड कर दिया। यह पुलिसकर्मी जनपद के विभिन्न थानों, पुलिस लाइन और डायल 112 में तैनात थे। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं।

चुनाव के लिए लगाई जा रही ड्यूटी

जानकारी के मुताबिक, विधानसभा चुनावों के दौरान फिरोजाबाद में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा। इसके लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही हैं। आगामी चुनावों के लिए ड्यूटी के लिए पुलिसकर्मियों की जब गणना कराई गई तो 18 पुलिसकर्मी अनुपस्थिति पाए गए। जांच में पता लगा कि पुलिसकर्मी लंबे समय से गैर हाजिर चल रहे हैं। समय-समय पर इन्हें ड्यूटी पर आने के लिए सूचित भी किया गया, लेकिन यह नहीं आए।

एसएसपी ने किया सस्पेंड

इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस मुख्यालय द्वारा जानकारी दी गई है कि इन सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है। इसके साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों को भी सख्त आदेश जारी किया गया है कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Also read: लखनऊ: BJP कैंडिडेट की पत्नी IG लक्ष्मी सिंह के तबादले की उठी मांग, सपा ने चुनाव आयोग को भेजा पत्र

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )