बिग बॉस के 16वें सीजन की शुरूआत हो चुकी है। कल यानि की 1 अक्टूबर को शो का ग्रैंड प्रीमियर था। जिसमें शो के होस्ट सलमान खान ने सभी सदस्यों का वेलकम किया है। इस बार भी बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट लिस्ट में कई नए और मशहूर चेहरे शामिल हैं। तो वहीं कई ऐसे चेहरे भी हैं जो पहले भी जुड़े थे और उनका विवादों से पुराना नाता रहा है। इस बार कई नए नियमों के साथ खेल और भी जबरदस्त होगा। इसी क्रम में शो के पहले ही दिन में बिग बॉस ने अपनी वर्षों पुरानी परंपरा को भी तोड़ दिया है। आइये आपको बताते हैं इस बारे में।
बिग बॉस ने लगाई फटकार
जानकारी के मुताबिक, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि, बिग बॉस के घर की सुबह मॉर्निंग सॉन्ग के साथ होती है। गाना बजने के साथ ही सभी कंटेस्टेंट को शो में नाचते-गाते नजर आते हैं। लेकिन इस बार शो में 15 साल पुरानी ये परंपरा को बिग बॉस तोड़ रहे हैं। ग्रैंड प्रीमियर के बाद घर में एंट्री लेते ही बिग बॉस ने निमरत कौर को कैप्टन बनाकर सभी को ड्यूटी और बैड देने जिम्मेदारी सौंप दी। लेकिन जब निमरत इस काम में सफल होती नहीं दिखीं, तो उन्हें बिग बॉस ने फटकार भी लगाई।
Ghar ka pehla wake up call bana season ka aakhri wake up call. ⏰ Aise aur kitne rules hone wale hai break? 🤔
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot.#BB16 #BiggBoss #BiggBossKhelGaye #BiggBossAnthem pic.twitter.com/C3ceSuA2DZ
— ColorsTV (@ColorsTV) October 1, 2022