समाजवादी पार्टी से उपेक्षित नेताओं के लिए गठित शिवपाल सिंह यादव की समाजवादी सेक्युलर मोर्चे की पहली होर्डिंग लखनऊ में लगी है. शिवपाल के लखनऊ स्थित आवास के बाहर लगी इस होर्डिंग में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और बेटे आदित्य की तस्वीर लगी है. होर्डिंग में अजीत यादव, अजेन्द्र यादव, अनूप यादव और विकास सिंह की भी तस्वीर है.
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी से अलग राह पकड़ चुके शिवपाल सिंह यादव अपने समाजवादी सेक्युलर मोर्चे को मजबूत करने में जुट गए हैं. इसी क्रम में शिवपाल ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी को दूसरा झटका देते हुए इटावा सदर से विधायक रहे रघुराज सिंह शाक्य को सेक्युलर मोर्चे में शामिल कराया. इससे पहले समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे डुमरियागंज के पूर्व विधायक मलिक कमाल यूसुफ बसपा छोड़ शिवपाल यादव के साथ हो गए हैं.
इससे पहले बुधवार को इटावा पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा था कि सेक्युलर मोर्चा का गठन उन्होंने मुलायम सिंह यादव से पूछकर बनाया है. 2019 में कोई भी सरकार बिना सेक्युलर मोर्चा के समर्थन के नहीं बनेगी. उन्होंने यह भी दावा किया कि 2022 में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की सरकार सूबे में बनेगी.
गौरतलब है कि शुक्रवार को शिवपाल यादव काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हैं. कहा जा रहा है कि भगवान पशुपतिनाथ का आशीर्वाद लेकर शिवपाल 2019 के लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. शिवपाल साफ कर चुके हैं कि सेक्युलर मोर्चा सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही मोर्चे के पदाधिकारियों का ऐलान किया जाएगा.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )