उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के खोड़ा में एक महिला ने अपने शौहर के खिलाफ थाने में शिकायत दी है। महिला ने अपने शौहर पर अन्य दो पत्नियों के भड़काने पर मारपीट और भेदभाव करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़िता शमा ने खोड़ा थाने में शिकायत दी है।
शमा बोलीं- सभी पत्नियों को मिले बराबर का हक
शमा का आरोप है कि रज्जाक उसके साथ भेदभाव करता है और दूसरी पत्नियों को ज्यादा समय देता है। वह इसका विरोध करता है तो रज्जाक उसके साथ मारपीट करता है। शमा का कहना है कि सभी पत्नियों को बराबर का हक मिलना चाहिए, लेकिन रज्जाक उसके साथ भेदभाव करता है।
Also Read : मेरठ: भाजपा सांसद बोले- भावनपुर SO और किठौर के थानेदार खुलेआम गोकशी कराते हैं, यह बात मुझे पता है
पीड़िता शमा ने पुलिस से अपने शौहर की शिकायत की है। खोड़ा थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि महिला की शिकायत पर जांच की जा रही है। शिकायत सही पाई जाने पर कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, खोड़ा के नेहरू गार्डन में रहने वाली शमा की शादी दो साल पहले रज्जाक खान से हुई थी। दोनों की एक बेटी है।
Also Read : लाइव डिबेट में अनुराग भदौरिया ने गौरव भाटिया को दिया धक्का, हाथापाई के बाद हिरासत में लिए गए सपा नेता
शमा का आरोप है कि रज्जाक की उससे पहले भी दो शादियां हो चुकी थी। पहली पत्नी इमराना से उसे आठ साल की बेटी है, जबकि दूसरी पत्नी लक्ष्मी से भी उसके दो बच्चे हैं। रज्जाक ने उसके साथ प्रेम विवाह कर तीसरी शादी की। तीनों शादियों से रज्जाक के पांच बच्चे हैं।
खोड़ा थाना प्रभारी ने दी जानकारी
इस मामले में खोड़ा थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है अक्सर घरेलू मामलों को लेकर पति पत्नी में विवाद होता है। महिला ने दहेज उत्पीड़न का आरोप नहीं लगाया है। उन्होंने बताया कि आपसी विवाद में मारपीट का आरोप है। जांच के बाद पुलिस विवाद और मारपीट का मामला दर्ज करेगी।
थाना प्रभारी ने बताया घरेलू मामले को निपटाने के लिए पीड़िता को महिला थाने जाने के लिए कहा गया है, जिससे पति-पत्नी के बीच काउंसिलिंग से विवाद सुलझ सके। आरोपी अभी फरार है। पीड़ित महिला को यह भी नहीं पता कि उसके पति की दोनों बीवियां कहां रहती हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )