मेरठ: भाजपा सांसद बोले- भावनपुर SO और किठौर के थानेदार खुलेआम गोकशी कराते हैं, यह बात मुझे पता है

मेरठ से भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बुलंदशहर हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की मौत पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि जो भी घटना हुई वह दुखद है। भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि इंस्पेक्टर की हत्या होना बहुत गलत है। इस दौरान उन्होंने मेरठ जिले के पुलिस अधिकारियों पर खुलेआम गोकशी का आरोप लगाया है।

 

भाजपा सांसद के आरोपों से मचा हड़कंप

इस दौरान भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि  मैं मेरठ के बारे में जानता हूं। खुलेआम बोल रहा हूं। भावनपुर एसओ और किठौर के थानेदार खुलेआम गोकशी कराते हैं। यह बात मुझे पता है। ऊपर शिकायत होती है और कोई कार्रवाई नहीं होती। प्रशासन कहता है कि गोकशी पर थानेदार जिम्मेदार होगा। लेकिन ऐसे में कार्रवाई का क्या औचित्य है।

 

Also Read : लाइव डिबेट में अनुराग भदौरिया ने गौरव भाटिया को दिया धक्का, हाथापाई के बाद हिरासत में लिए गए सपा नेता

 

 

सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि जहां के एसओ निरंतर अपनी निगरानी में गोकशी कराते हैं। बराबर शिकायत की जाती हैं। उधर, सांसद ने जिस तरह से दो थानेदारों पर गोकशी का आरोप लगाया है, उससे पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। थानेदारों से लेकर पुलिस अफसरों की भी बेचैनी बढ़ गई।

 

गोकशी रोकने के लिए थानेदारों को दिए गए निर्देश

वहीं, एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया है कि गोकशी की घटना रोकने के लिए थानेदारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। पहले भी गोकशी करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करती रही है। यदि किसी भी थानेदार की भूमिका गोकशी में संलिप्त पायी गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

Also Read : पीएम मोदी के लिए कोएना मित्रा ने की वोट अपील, बोलीं- बकरियों को बलात्कार और मुस्लिम महिलाओं को हलाला से बचाना है तो मोदी को जिताएं

 

बता दें कि बुलंदशहर की चिंगरावठी पुलिस चौकी पर तीन दिसंबर को गोकशी के शक में हुए बवाल में इंस्पेक्टर स्याना सुबोध कुमार सिंह शहीद हो गए थे। वहीं, इस बवाल में 20 वर्षीय छात्र सुमित की भी गोली लगने से मौत हो गई थी।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )