Flipkart Big Freedom Sale होगी 10 अगस्त से शुरू, मिलेगा 80 फीसद तक की छूट

 

फ्लिपकार्ट फ्रीडम डे सेल आयोजित कर रही है। यह सेल 10 अगस्त से लेकर 12 अगस्त तक चलेगी। वहीं, अमेजन इंडिया की फ्रीडम सेल की शुरुआत 9 अगस्त से होगी। इस दौरान स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक, फैशन, लार्ज अप्लायंस और टीवी जैसे प्रोडक्टस पर भारी डिस्काउंट और आकर्षक डील्स दी जाएंगी। यह सेल 9 अगस्त से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगी। इसके साथ ही स्टेट बैंक के क्रेडिट व डेबिमट कार्ड पर 10 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

 

फ्लिपकार्ट फ्रीडम में कंपनी ग्राहकों के लिए अलग-अलग ब्रैंड्स और कैटिगरीज के प्रॉडक्ट्स पर ढेरों आकर्षक ऑफर्स ला रही है। इस सेल में ग्राहकों को हर 8 घंटे बाद ब्लॉकबस्टर डील मिलेगी। इस सेल के दौरान ग्राहकों को कुछ प्रॉडक्ट्स पर 80% तक की बंपर छूट मिलेगी। सेल में अगर ग्राहक सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो 10% कैशबैक मिलेगा।

 

इस सेल के शुरुआत 10 अगस्त को रात 12 बजे से होगी। सेल में 10 तारीख रात 12 बजे से 2 बजे तक ‘Rush Hour’ में भारी छूट मिलेगी। ‘फ्रीडम काउंटडाउन’ नाम की डील में 10 से लेकर 12 तारीख तक रोज 7:47 PM से 8:18 PM तक 31 मिनट के लिए प्रॉडक्ट्स की कीमतों में कमी रहेगी। साथ ही ‘One Deal Every Hour’ में सेल के दौरान हर घंटे एक नई डील लाई जाएगी। इस तरह से इस पर आपको 24 घंटों में 24 डील मिलेंगी।

 

सेल में हर कैटिगरी के प्रॉडक्ट पर अलग-अलग छूट मिल रही है। यहां आपको Samsung, Apple और Xiaomi जैसे स्मार्टफोन्स पर भारी छूट पाने का मौका है। फ्रीज, वाशिंग, मशीन, मिक्स्चर जैसे घरेलू उपकरणों पर 70% तक की छूट मिलेगी। लैपटॉप, ऑडियो और कैमरे पर 80% तक की छूट का ऑफर है तो वहीं कपड़ों व अन्य फुटवेयर पर 40-80% तक की भारी छूट मिलेगी। घर के फर्नीचर्स और साज सज्जा के सामान पर भी 40 से 80% तक की छूट दी जाएगाी।

 

बता दें, इंडेपेंडेंस डे के मौके पर ऐमजॉन भी 9 अगस्त से अपनी सेल शुरू कर रहा है। इस सेल में भी ग्राहकों को कई धमाकेदार ऑफर्स दिए जाएंगे। ऐमजॉन की फ्रीडम सेल 9 अगस्त दोपहर 12 बजे से 12 अगस्त रात 11:59 बजे तक चलेगी। इस सेल के तहत कंपनी स्मार्टफोन्स, कंज्यूमर इलैक्ट्रॉनिक्स, फैशन, ग्रॉसरी समेत अन्य 20,000 से अधिक प्रोडक्ट पर ऑफर देगी।