अब WhatsApp पर आसानी से हाइड कर सकते हैं प्राइवेट चैट्स, ये है तरीका

दोस्तों और खास लोगों से बात करते समय हम अक्सर ऐसी बातें बोल देते हैं या तस्वीरें शेयर कर देते हैं जो प्राइवेट होती है। ऐसे में वॉट्सएप आपके लिए एक ऐसा फीचर लेकर आया है जोकि आपके चैट्स को प्राइवेट रखने में मदद करेगा। दरअसल, हम आपको बता रहे हैं ऐसे तरीके के बारे में, जिससे आपकी प्राइवेट चैट को वॉट्सऐप में ही छुपाया जा सकता है। इस फीचर का इस्तेमाल करने से के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे ।


बता दें इस फीचर को Archive कहते है। इस फीचर आप अपनी किसी भी चैट या ग्रुप को आसानी से छुपा सकते हैं और ज़रुरत पड़ने पर कभी भी एक्सेस कर सकते हैं।


फोन पर ऐसे चैट करें हाइड

सबसे पहले WhatsApp ओपेन करें।
अब ‘Chats’ सेक्शन पर जाएं, यहां उस Chat पर देर तक टैप करें जिसे आपको हाइड यानी कि छुपाना है।
अब टॉप बार से ‘Archive icon’ को सेलेक्ट करें।
इससे आपकी चैट आर्काइव (Archive) हो जाएगी और ये आपको चैट स्क्रीन पर नहीं दिखाई देगी।


Also read: जल्दी खत्म हो जाता डेटा ? तो बस मोबाइल की सेटिंग्स में कर लीजिए ये बदलाव


चैट खोलने में लिए ये स्टेप्स करें फॉलो

अब सबसे नीचे जाने के लिए स्क्रोल करें।
‘Archived Chats’ पर टैप करें।
अब उस चैट पर टैप करके होल्ड करें, जिसे आप unarchive करना चाहते हैं।


Web पर कैसे हाइड करें Chats

WhatsApp Web पर सारी चैट्स लेफ्ट साइड पर होती हैं।
अब जिस Chat को आप छुपाना चाहते हैं उस पर Arrow लेकर जाएं।
यहां आपको ‘v’ इस तरक का आइकन दिखेगे। ध्यान से देखें ये आइकन आपको चैट के टाइम के नीचे दिखेगा।
इस पर टैप करके आपके सामने ‘Archive chat’ आ जाएगा।
इससे आपकी चैट आर्काइव (Archive) हो जाएगी और ये आपको चैट स्क्रीन पर नहीं दिखाई देगी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )