Tech News: पासवर्ड बनाते समय रखें इन बातों का ध्यान, वरना हैकर्स की होगी चांदी और आप होंगे कंगाल

आज कल के जमाने में जैसे जैसे लोग टेक्नोलोजी की तरफ बढ़ते जा रहे हैं, वैसे वैसे मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। इसी के चलते हम आपको अक्सर जागरूक करते रहते हैं। जी हां, आज के दौर में जब हम अपना पर्सनल डाटा से लेकर सब कुछ मोबाइल में ही रखते हैं। जबकि उसी फोन में कई सोशल मीडिया ऐप्स और अन्य एप्स भी होते हैं। ऐसे में सुरक्षा का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। इसी के चलते आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अपनी आईडी में आपको किस तरह से पासवर्ड डालने हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

आपको पासवर्ड बनाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि कम से कम आपके पासवर्ड की संख्या 8 अंकों से ज्यादा हो। अगर आपका पासवर्ड 8 अंकों से कम का है। इस स्थिति में वह हैक हो सकता है।

पासवर्ड बनाते समय कभी अपनी जन्म तिथि, मोबाइल नंबर या किसी ऐसी संख्या का इस्तेमाल न करें, जो पब्लिक स्पेस में है। पासवर्ड आपकी कई महत्वपूर्ण जानकारी को प्रोटेक्ट करने का काम करता है। ऐसे में हमेशा एक स्ट्रॉंग पासवर्ड का चुनाव करें, जिसके बारे में किसी को पता न हो।

इसके अलावा आपको पासवर्ड बनाते समय स्पेशल कैरेक्टर्स के साथ साथ सेंसिटिव लैटर्स का भी इस्तेमाल करना चाहिए। आपको कैपिटल और स्माल दोनों का कॉम्बिनेशन बनाकर पासवर्ड बनाना चाहिए।

12345678, Qwerty, Password, 12345 आदि इस तरह का पासवर्ड भूलकर भी ना बनाएं। ऐसे पासवर्ड को बनाने पर उसके हैक होने की संभावना काफी ज्यादा रहती है।

Also Read : Gmail इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सतर्क, एक Email से हैक हो सकता है आपका Facebook

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )