Gmail इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सतर्क, एक Email से हैक हो सकता है आपका Facebook

 

टेक्नोलॉजी के इस जमाने में साइबर क्राइम का खतरा भी काफी बढ़ गया है। दरअसल, हैकर्स आज के समय नए नए तरीके खोज कर लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। यही वजह है कि तकरीबन सभी एप्स और कई वेबसाइट्स लोगों को समय समय पर जागरूक करती रहती हैं ताकि लोग इसका शिकार होने से बच सके। हाल ही में जीमेल के जरिए फेसबुक हैक करने की खबर सामने आ रही है। जीमेल यूजर्स को फेसबुक सपोर्ट टीम के नाम पर एक ईमेल भेजा जा रहा है। इस ईमेल में यूजर्स को फेसबुक अकाउंट डिलीट होने का डर दिखाकर एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जा रहा है। जिसके बाद अकाउंट हैक हो जाता है

ऐसे भेजा जाता है मैसेज

जानकारी के मुताबिक, रिपोर्ट के मुताबिक यह मैसेज ‘new message from Facebook’ के नाम से आता है। इस मैसेज में लिखा होता है, “आपके पेज को कम्यूनिटी स्टैंडर्ड का उल्लंघन करने के बाद हटाने के लिए शेड्यूल किया गया है। अगर आप 48 घंटों के भीतर कोई जवाब नहीं देते हैं, तो पेज अपने आप हटा दिया जाएगा। आप नीचे अपने इनबॉक्स में जाकर इस निर्णय के खिलाफ अपील कर सकते हैं।”

इतना ही नहीं इस इमेल में क्लिक करने के लिए एक लिंक भी दिया गया है। जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं, यह आपको एक नकली फेसबुक पेज पर ले जाएगा। वहां फेसबुक टीम से चैट करने का एक ऑप्शन दिखाया गया है। चैट के दौरान आपसे प्रक्रिया के रूप में नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर जैसी डिटेल्स मांगी जाती हैं। आपसे टू-स्टेप ऑथेंटिकेशन की डिटेल भी पूछी जाती है। आपको ध्यान देने की जरूरत है कि मैसेंजर चैट नकली होती है।

ऐसे ईमेल से रहें सतर्क

आपको सलाह दी जाती है कि ऐसे किसी भी ईमेल से सतर्क रहें। यह न सिर्फ आपके फेसबुक अकाउंट से लॉक कर सकता है, बल्कि आपको बड़ा नुकसान भी पहुंचा सकता है। आपको सतर्क रहने की जरूरत है और इस तरह के किसी अन्य प्रकार के मेल के झांसे में नहीं आना चाहिए।

Also read: WhatsApp ने बैन किए 19 लाख अकाउंट, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती…

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )