यूपी के बुलंदशहर में गोकशी के विरोध में भड़की हिंसा ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार समेत दो लोगों की जान ले ली. इलाके अभी भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. जिसे गोकशी के कारण इंस्पेक्टर की जान गयी यह कोई केवल बुलंदशहर की ही स्थिति नहीं है पश्चिमी यूपी के कई ऐसे इलाके हैं जहां गोकशी के विरोध में अक्सर हंगामें होते रहते हैं, इसमें सबसे संवेदनशील इलाका बागपत का बड़ौत इलाका हैं जहां अगर स्थिति पर काबू न पाया गया तो यह दूसरा बुलंदशहर हो सकता है.
Also Read: प्रयागराज: UP STF के छापे में 5 अंतर्राज्यीय गोतस्कर गिरफ्तार, 18 क्विंटल गोमांस बरामद
दैनिक समाचारपत्र दैनिक जागरण की ख़बर के मुताबिक़ सूचना के अधिनियम के तहत पुलिस से बड़ौत में पिछले 5 साल में हुई गोकशी की घटनाओं की जानकारी मांगी गई तो पुलिस ने आंकड़े देकर बताया कि 5 साल में गोकशी की 108 घटनाएं दर्ज हुईं लेकिन हकीकत यह है कि बताये गए आकड़े से कई गुना ज्यादा गोकशी की घटनाएं हुईं जिन्हें पुलिस ने दर्ज नहीं किया. बागपत और बड़ौत में तो पुलिस की नाक के नीचे ही गोकशी होती है.
Also Read: मेरठ: गोवंश कटान के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़, चीन तक जाता था मांस, 50 क्विंटल मांस बरामद, 8 गिरफ्तार
बुलंदशहर में गोकशी के ही मामले को लेकर सोमवार को बवाल हुआ जिसके बाद बागपत में ऐसी घटनाओं की पड़ताल करने पर हकीकत सामने आई पुलिस ने 2013 से 2018 के आंकड़े दिए हैं, उनसे पता चला है जिले के 9 थानों में 108 मुकदमे दर्ज किए गए हैं हिंदू संगठन के लोग दावा करते हैं इसमें कई गुना की हुई पुलिस के पास शिकायत करते हैं तो पुलिस कार्रवाई कर पीड़ित की जुबान पर ताला लगा देती है कई दिन पहले हिन्दू संगठन के सुनील मुखिया को तो बागपत कोतवाली पुलिस ने धक्के देकर निकाल दिया था.
Also Read: गोतस्कर को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला, सिपाई घायल, आरोपी शहजाद फरार
जनपद में मुट्ठी भर लोग ऐसे हैं जो दूसरे पशुओं का कटान करते हैं और इलाके के लिए बड़ा सिरदर्द बने हुए हैं. ये सब पुलिस के साथ मिली भगत से हो रहा है. लोग शिकायत करते हैं तो पुलिस कार्रवाई का भय दिखा कर पीड़ित की जुबान पर ताला लगा देती है, लिहाजा आरोपियों का दुस्साहस बढ़ जाता है, यही कारण है कि जिले में कटान का धंधा रुक नहीं रहा है. हिंदू जागरण मंच गोकशी के खिलाफ हल्ला मचाता है तो पुलिस इन कार्यकर्ताओं पर उलटे-सीधे आरोप लगाकर इनकी आवाज दबा देती है.
Also Read: भारी मात्रा में गोमांस और खाल बरामद, आरोपी मौलाना गिरफ्तार
कई बार पकड़ी जा चुकी है कटान फिर भी नहीं लगा लगाम
बड़ोद शहर में कोतवाली से सटा कुरैशियन मोहल्ला और बागपत में पुराना कस्बा जहां सालों से गोकशी समेत दूसरे पशुओं का धड़ल्ले से कटान किया जाता है. दोनों स्थानों पर पुलिस ने कई घरों पर कटान होता पकड़ा, जिंदा गोवंश भी बरामद किया,मुकदमे भी दर्ज हुए लेकिन दोबारा कटान शुरू हो गया. बड़ौत में तो एक युवक को गोतस्करों और पुलिस की धमकियों के चलते जिला ही छोड़ कर जाना पड़ा.
Also Read: संभल: गाय काट रहे 6 युवकों को पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार, 14 जिंदा गोवंश बरामद
कटान से होती है पुलिस की कमाई
जिले में आए दिन होने वाले कटान के खिलाफ हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हैं तो पुलिस पर कोई फर्क नहीं पड़ता. मधुसूदन दीपक, अंकित, सचिन वत्स ने बताया कि बड़ौत में कुरैशियन मोहल्ले समेत दूसरे स्थानों पर कोतवाली पुलिस के संरक्षण में पशु कटान हो रहा है. जिन मीट की दुकानों को बंद कराया गया था उन्हें भी खुलवा दिया गया है. कटान को लेकर कई बार तनाव की स्थिति भी आ जाती है. उन्होंने बताया कि इस कटान के धंधे में पुलिस की जेब गर्म होती है तो पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों करेगी?. यह हाल बड़ौदा और बागपत का ही नहीं बल्कि बरनावा और तिलपनी और बसौद, कोताना, असारा, रठौरा तथा टांडा स्थानों पर कटान होता है.
Also Read: प्रयागराज: UP STF के छापे में 5 अंतर्राज्यीय गोतस्कर गिरफ्तार, 18 क्विंटल गोमांस बरामद
गावों से गोवंश हो जाते हैं लापता
कई माह पहले भीलवाड़ी गांव से मीना बिजार नाम का सांड गायब हो गया था. लोगों का आरोप था कि गांव के ही एक मुस्लिम युवक ने सांड का कटान कर दिया. इस युवक को पंचायत में बुलाकर कुरान की कसम भी खिंचवाई गई और आरोपी के खिलाफ तहरीर विधि मामला इतना तूल पकड़ा की लखनऊ तक पहुंच गया तो बड़ौत कोतवाली पुलिस में शिकायत करने वालों को जेल में बंद करते हुए चुप रहने की हिदायत दी. जिसके बाद पीड़ित लोग शांत बैठ गए. यही नहीं पुलिस ने तो अपनी जांच में शिकायतकर्ता को ही नशेड़ी बताकर मामला रफा-दफा कर दिया. भीलवाड़ी और अंगदपुर गांव से लगभग 30 गोवंश लापता हैं.
Also Read: पुजारियों ने ‘गोकशी’ रोकने के लिए उठाई आवाज तो जीभ काटकर धड़ से अलग कर दी गर्दन
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )