प्रयागराज (Prayagraj) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग दलित लड़की को बहला-फुसलाकर अगवा किया गया और केरल ले जाकर उसका धर्म परिवर्तन (Religion Change) कराया गया। पुलिस के अनुसार, इस पूरे मामले का मकसद लड़की को राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल करना था। प्रयागराज पुलिस ने इस गंभीर मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और कई अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।
महिला ने रची साजिश
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल शर्मा ने बताया कि एक महिला ने पहले पीड़िता से दोस्ती की और उसके ज़रिए धीरे-धीरे उसे दूसरे धर्म की ओर आकर्षित किया गया। धर्म परिवर्तन की भावना उसके मन में भरी गई और बाद में उसी महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर लड़की को प्रयागराज रेलवे स्टेशन से अगवा कर लिया।
दिल्ली से केरल तक की साजिश
अपहरण के बाद बच्ची को पहले दिल्ली ले जाया गया और फिर वहां से केरल भेजा गया। इस दौरान रास्ते में एक युवक ने लड़की के साथ अनुचित हरकत की, जिससे वह काफी असहज हो गई। विरोध करने पर उसे शांत कराने की कोशिश की गई और बहलाया गया। केरल पहुंचने के बाद उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया और उसे राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल करने की योजना बनाई गई।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
पुलिस जांच में अब तक दो आरोपी पकड़े गए हैं, जबकि कई अन्य संदिग्धों की पहचान हो चुकी है, जिनमें उत्तर प्रदेश और केरल के लोग शामिल हैं। प्रयागराज पुलिस की कई टीमें अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए रवाना कर दी गई हैं। अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए व्यापक जांच में जुटे हैं, जिससे इस साजिश के पीछे का पूरा नेटवर्क उजागर किया जा सके।


















































